नई दिल्ली: कांग्रेस के कद्दावर नेता राशिद अल्वी की अचानक सोमवार को तबीयत खराब हो गई. जिसके चलते उनको डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार उनको डिहाइड्रेशन की प्रॉब्लम हुई थी. जिसके चलते उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन डॉक्टरों की ओर से अभी तक कोई भी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल उनका यहां पर उपचार चल रहा है.
अस्पताल में परिजन मौजूद
मिली जानकारी के अनुसार डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में राशिद अल्वी को वार्ड नंबर 19 में रखा गया है. जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है. लगातार उनकी जांच की जा रही है, जिससे की बीमारी का पता लगाया जा सके और उन्हें बेहतर उपचार दिया जा सके. फिलहाल उनके परिजन भी वहां पर मौजूद हैं.
जल्द किया जा सकता है डिस्चार्ज
सूत्रों की माने तो राशिद अल्वी को डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई थी, जिसके चलते उनके पेट में काफी दर्द हो रहा था. इस बाबत उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनके रूम नंबर19 में मौजूद हैं और लगातार उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत में पहले से सुधार है. जल्द ही उन्हें छुट्टी भी मिल सकती है.