ETV Bharat / state

दिल्ली में पॉप स्टार रेहाना फैटी के खिलाफ NCPCR में शिकायत - दिल्ली में रेहाना के खिलाफ शिकायत

पॉप स्टार रेहाना फैटी के खिलाफ नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) में शिकायत की गई है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि रेहाना फेंटी ब्यूटी कंपनी में जो कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट बनाती हैं. उस प्रोडक्ट में झारखंड के माइक्रा का उपयोग किया जाता है. उस माइक्रा को निकालने के लिए चाइल्ड लेबर का इस्तेमाल किया जाता है.

complaint against pop star Rihanna in NCPCR Delhi
दिल्ली में पॉप स्टार रेहाना फैटी के खिलाफ NCPCR में शिकायत
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:53 AM IST

नई दिल्ली: विदेश से सोशल मीडिया द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली पॉप स्टार रेहाना फैटी के खिलाफ नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) में शिकायत की गई है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि रेहाना फेंटी ब्यूटी कंपनी में जो कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट बनाती हैं. उस प्रोडक्ट में झारखंड के माइक्रा का उपयोग किया जाता है. उस माइक्रा को निकालने के लिए चाइल्ड लेबर का इस्तेमाल किया जाता है.

रेहाना फैटी के खिलाफ शिकायत

झारखंड के कई जिले में माइक्रा के माइंस है, जिसे दुनिया में सबसे अच्छी क्वालिटी का माइक्रा निकलता है. विश्व में यहां से माइक्रा सप्लाई होता है. इन खानों से माईक्रा निकालनें के लिए कई कंपनियां काम करती हैं. लेकिन इसके अलावा वहां पर अवैध तरीके से बच्चों द्वारा माइंस में माइक्रा को निकलवाने का काम किया जाता है. माइंस में छोटे-छोटे सुरंग होते हैं जिसके अंदर छोटे बच्चे आसानी से घुस जाते हैं और वहीं से माइक्रा निकालते हैं.

रेहाना फैटी ब्यूटी ब्रांड ने नहीं लिया क्लियरेंस
शिकायतकर्ता के मुताबिक रेहाना फैटी ब्यूटी ब्रांड में उन्हीं माइक्रा का इस्तेमाल किया जाता है. NCPCR के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो को शिकायत के बाद तथ्यों को लेकर जांच की. उस दौरान यह पता लगा कैलिफोर्निया में यह कानून है कि जिस प्रोडक्ट को बनाने में चाइल्ड लेबर का इस्तेमाल किया जाता है.

उसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. साथ ही एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्था है RIM (Responsible Mica Initiative) जिसमें किसी भी इंडस्ट्री को सप्लाई चैन क्लियरेंस सर्टिफिकेट (SCCC) देनी पड़ती है. जिसमें वह इस बात के लिए सुनिश्चित करते हैं कि उनके प्रोडक्ट में किसी भी तरह के चाइल्ड लेबर का इस्तेमाल नहीं किया जाता.

जबकि NCPCR की शुरुआती जांच के मुताबिक रेहाना फैटी ब्यूटी ब्रांड में इस तरह का क्लियरेंस नहीं दिया हुआ है.

ये भी पढ़ें- वसंत कुंज में हसगुल्ला क्लब सीनियर सिटीजन को देगा ट्रेनिंग

रेहाना ने किया है किसान आंदोलन का समर्थन

रेहाना फैटी ने किसान आंदोलन को समर्थन किया था. जिसके बाद भारत में काफी बवाल शुरू हो गया. आरोप है कि रेहाना भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत दिखाना चाह रही है. NCPCR के चेयरमैन ने बताया कि इसके पीछे भी रेहाना का लालच छिपा हुआ है. क्योंकि अगर भारत के किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगेगी. माइक्रा माइंस में काम करने के लिए बाल मजदूरी बंद हो जाएगी और ऐसी स्थिति में हो सकता है कि रेहाना ब्यूटी ब्रांड पर ताला लग जाए.

फिलहाल शिकायत के आधार पर NCPCR जांच कर रही है और अपने लीगल ऑपिनियन भी ले रही है. ताकि आगे रेहाना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.

पिछले दिनों विदेश से कई सिलेब्रेटीयों ने ट्वीट कर किसान आंदोलन का समर्थन किया था और भारत सरकार पर सवाल उठाये थे. जिसके बाद भारत में बवाल मचा था और हर जगह इसकी आलोचना हुई थी. ये भारत का अंदरूनी मामला है. इसमें किसी बाहरी का दखलअंदाजी ठीक नहीं है.

नई दिल्ली: विदेश से सोशल मीडिया द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन करने वाली पॉप स्टार रेहाना फैटी के खिलाफ नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) में शिकायत की गई है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि रेहाना फेंटी ब्यूटी कंपनी में जो कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट बनाती हैं. उस प्रोडक्ट में झारखंड के माइक्रा का उपयोग किया जाता है. उस माइक्रा को निकालने के लिए चाइल्ड लेबर का इस्तेमाल किया जाता है.

रेहाना फैटी के खिलाफ शिकायत

झारखंड के कई जिले में माइक्रा के माइंस है, जिसे दुनिया में सबसे अच्छी क्वालिटी का माइक्रा निकलता है. विश्व में यहां से माइक्रा सप्लाई होता है. इन खानों से माईक्रा निकालनें के लिए कई कंपनियां काम करती हैं. लेकिन इसके अलावा वहां पर अवैध तरीके से बच्चों द्वारा माइंस में माइक्रा को निकलवाने का काम किया जाता है. माइंस में छोटे-छोटे सुरंग होते हैं जिसके अंदर छोटे बच्चे आसानी से घुस जाते हैं और वहीं से माइक्रा निकालते हैं.

रेहाना फैटी ब्यूटी ब्रांड ने नहीं लिया क्लियरेंस
शिकायतकर्ता के मुताबिक रेहाना फैटी ब्यूटी ब्रांड में उन्हीं माइक्रा का इस्तेमाल किया जाता है. NCPCR के चेयरमैन प्रियंक कानूनगो को शिकायत के बाद तथ्यों को लेकर जांच की. उस दौरान यह पता लगा कैलिफोर्निया में यह कानून है कि जिस प्रोडक्ट को बनाने में चाइल्ड लेबर का इस्तेमाल किया जाता है.

उसका इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. साथ ही एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्था है RIM (Responsible Mica Initiative) जिसमें किसी भी इंडस्ट्री को सप्लाई चैन क्लियरेंस सर्टिफिकेट (SCCC) देनी पड़ती है. जिसमें वह इस बात के लिए सुनिश्चित करते हैं कि उनके प्रोडक्ट में किसी भी तरह के चाइल्ड लेबर का इस्तेमाल नहीं किया जाता.

जबकि NCPCR की शुरुआती जांच के मुताबिक रेहाना फैटी ब्यूटी ब्रांड में इस तरह का क्लियरेंस नहीं दिया हुआ है.

ये भी पढ़ें- वसंत कुंज में हसगुल्ला क्लब सीनियर सिटीजन को देगा ट्रेनिंग

रेहाना ने किया है किसान आंदोलन का समर्थन

रेहाना फैटी ने किसान आंदोलन को समर्थन किया था. जिसके बाद भारत में काफी बवाल शुरू हो गया. आरोप है कि रेहाना भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत दिखाना चाह रही है. NCPCR के चेयरमैन ने बताया कि इसके पीछे भी रेहाना का लालच छिपा हुआ है. क्योंकि अगर भारत के किसानों की आर्थिक स्थिति अच्छी होने लगेगी. माइक्रा माइंस में काम करने के लिए बाल मजदूरी बंद हो जाएगी और ऐसी स्थिति में हो सकता है कि रेहाना ब्यूटी ब्रांड पर ताला लग जाए.

फिलहाल शिकायत के आधार पर NCPCR जांच कर रही है और अपने लीगल ऑपिनियन भी ले रही है. ताकि आगे रेहाना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.

पिछले दिनों विदेश से कई सिलेब्रेटीयों ने ट्वीट कर किसान आंदोलन का समर्थन किया था और भारत सरकार पर सवाल उठाये थे. जिसके बाद भारत में बवाल मचा था और हर जगह इसकी आलोचना हुई थी. ये भारत का अंदरूनी मामला है. इसमें किसी बाहरी का दखलअंदाजी ठीक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.