नई दिल्ली: पिछले दिनों कोरोना वायरस के कहर के कारण राजधानी दिल्ली में सभी सिनेमाघर और मॉल बंद कर दिए गए थे. अभी लगभग 2 महीने से ये बंद पड़े हैं. सिनेमाघरों में जहां सिर्फ कमाई का नुकसान हो रहा है, तो वहीं मॉल में लाखों-करोड़ों का सामान बेकार हो रहा है. हालांकि सोमवार से इन्हें कुछ राहत दी जा सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार की ओर से अब बाजारों और मॉल खोलने की सिफारिश की गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को केंद्र सरकार को भेजे अपने प्रस्ताव में कहा है कि दिल्ली की मार्केट, शॉपिंग कंपलेक्स और मॉलों को क्रमबद्ध तरीके से खोला जा सकता है. इसमें मॉल में एक तिहाई दुकान खोलने और मार्केट को ऑडियो व्यवस्था के आधार पर खोलने का प्रस्ताव है. इस पर अगर केंद्र सरकार की मंजूरी मिलती है, तो सोमवार से दिल्ली के मॉल और उनमें दुकान चलाने वाले हजारों लोगों को राहत मिल सकती है.
एसेंशियल सर्विस की खुली दुकानें
दिल्ली के कई मॉल अभी खुल तो रहे हैं लेकिन उनमें सिर्फ एसेंशियल सर्विसेज की दुकानें खुल रही हैं. टीपी नगर के मोमेंट्स मॉल में ग्रॉसरी शॉप खुल रही है, लेकिन सभी अन्य दुकानों पर पाबंदी है. सुभाष नगर का पेसिफिक मॉल भी पूरी तरह से बंद है. इसी तरह दिल्ली के बड़े-बड़े मॉलों में जहां आम दिनों में लोगों का जमावड़ा रहता था, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है.
हजारों करोड़ का नुकसान
मॉल अक्सर वेयरहाउस की तरह भी इस्तेमाल किए जाते हैं. यहां हजारों करोड़ों रुपये का सामान हर वक्त रहता है. पिछले लगभग 2 महीने से बंद किए गए इन मॉल में जब कोई व्यापार करने की अनुमति ही नहीं है, तो नुकसान किस हद तक हो रहा है अंदाजा ही लगाया जा सकता है. वहींं सिनेमाघरों के लिए अभी सरकार की ओर से कोई दिशा-निर्देश या प्लान नहीं आया है. लेकिन इनमें काम करने वाले लोगों को भी उम्मीद है कि जल्द से जल्द सरकार कुछ कदम उठाएगी.