नई दिल्ली: पूरे देश भर में आज अक्षय तृतीया के साथ ईद के त्यौहार को उमंग और उत्साह से मनाया जा रहा है. वह भी तमाम कोरोना की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए. लेकिन इस बीच देश मे सराफा बाजार से जुड़े व्यापारी मायूस हैं. दरअसल पिछले साल और इस साल दोनों ही बार अक्षय तृतीया पर लॉकडाउन लगने और बाजार बंद होने से व्यापारियों को बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है.
पढ़ें- नवनीत कालरा को कोई राहत नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई टाली
करीब 10 हजार करोड़ का नुकसान
देश में लगातार दो वर्षों में अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और सोने से बनी ज्वेलरी का कारोबार लगभग न के बराबर हुआ. एक अनुमान के अनुसार आज देश भर में लॉक डाउन के कारण लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का सोने और ज्वेलरी का व्यापार नहीं हो सका. पिछले साल भी लॉक डाउन के चलते अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी व्यापारी कोई ख़ास कारोबार नहीं कर पाए थे .
CAIT ने जताई चिंता
व्यापारी संगठन CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की अक्षय तृतीया के साथ ईद भी होने के कारण सोना -चांदी के व्यापारियों को ईद पर होने वाले व्यापार का भी अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा की देश के अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन है और अन्य राज्यों में कोरोना की बंदिशों के कारण तथा जिन राज्यों में भी बाजार खुले थे, वहां कोरोना के भय के कारण ग्राहक ही नहीं आये. इसलिए आज देश भर के सोना-चांदी एवं ज्वेलरी के व्यापारी बेहद निराश और मायूस रहे. देश भर में लगभग 4 लाख सोने एवं ज्वेलरी व्यापारी हैं.
अक्षय तृतीया के दिन होती है धातुओं की खरीदी
पौराणिक हिन्दू मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया को हर शुभ और मांगलिक कार्यों को करने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा होती है. इस दिन शुभ फल की प्राप्ति के लिए सोने की वस्तुएं खरीदने का चलन सदियों से है और अगर सोना खरीदना संभव न हो तो लोग अपनी क्षमतानुसार किसी अन्य धातु से बनी चीज भी खरीद सकते हैं. वर्ष में केवल अक्षय तृतीया को सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि मे होते हैं, इसीलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना खरीदना अत्यंत शुभ माना जाता है.
महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने वीडियो बाइट जारी की
देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने वीडियो बाइट जारी करके अक्षय तृतीया के अवसर पर सराफा बाजार से जुड़े हुए व्यापारियों के नुकसान के बारे में बताते हुए अपनी तरफ से चिंता जाहिर की है