ETV Bharat / state

भैया दूज से महिलाएं कर सकेंगी DTC में फ्री यात्रा, केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी - दिल्ली सरकार

कैबिनेट ने डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

फ्री डीटीसी बस योजना को कैबिनेट की मंजूरी
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को गुरुवार को कैबिनेट ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को मंजूरी मिलने की जानकारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी.

फ्री डीटीसी बस योजना को कैबिनेट की मंजूरी

परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ये ऐलान कर दिया था कि भैया दूज के मौके पर 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना शुरू कर दी जाएगी. इसी योजना को दिल्ली कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है.

29 अक्टूबर से लागू होगी योजना

डीटीसी और क्लस्टर बसों में प्रतिदिन 40 से 45 लाख यात्री सफर करते हैं. इनमें से तकरीबन 25 से 30 फीसद महिला यात्री होती हैं. उन्हें अब 29 अक्टूबर से टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी. यात्रा के दौरान वे कंडक्टर से सिंगल यात्रा पास लेकर फ्री यात्रा कर सकेंगी.

ये रही डिटेल्स

ये पूछे जाने पर कि वे कामकाजी महिलाएं जिन्हें सरकार से यात्रा भत्ता मिलता है, वे क्या मुफ्त यात्रा का लाभ ले सकेंगी? तो कैलाश गहलोत ने कहा कि जो महिलाएं यात्रा भत्ता ले रही हैं उन्हें टिकट लेना होगा, लेकिन जो महिलाएं किसी तरह का यात्रा भत्ता नहीं ले रही हैं, वो फ्री यात्रा करेंगी. हालांकि वे महिलाएं जो टिकट लेना चाहती हैं वो पैसे देकर टिकट लेने के लिए स्वतंत्र है. परिवहन विभाग सिंगल यात्रा पास महिलाओं को देगा, उसका औसतन मूल्य 10 रुपये रखा गया है.

चुनावी वर्ष की बड़ी घोषणा

बता दें कि मेट्रो और डीटीसी में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को लागू करने के लिए पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके लिए फंड का प्रावधान करते हुए 140 करोड़ रुपये अनुदान राशि पेश की थी, जिसे मंजूरी भी मिल गयी थी. इस योजना को अब कैबिनेट ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार की डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को गुरुवार को कैबिनेट ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को मंजूरी मिलने की जानकारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी.

फ्री डीटीसी बस योजना को कैबिनेट की मंजूरी

परिवहन मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ये ऐलान कर दिया था कि भैया दूज के मौके पर 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना शुरू कर दी जाएगी. इसी योजना को दिल्ली कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है.

29 अक्टूबर से लागू होगी योजना

डीटीसी और क्लस्टर बसों में प्रतिदिन 40 से 45 लाख यात्री सफर करते हैं. इनमें से तकरीबन 25 से 30 फीसद महिला यात्री होती हैं. उन्हें अब 29 अक्टूबर से टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी. यात्रा के दौरान वे कंडक्टर से सिंगल यात्रा पास लेकर फ्री यात्रा कर सकेंगी.

ये रही डिटेल्स

ये पूछे जाने पर कि वे कामकाजी महिलाएं जिन्हें सरकार से यात्रा भत्ता मिलता है, वे क्या मुफ्त यात्रा का लाभ ले सकेंगी? तो कैलाश गहलोत ने कहा कि जो महिलाएं यात्रा भत्ता ले रही हैं उन्हें टिकट लेना होगा, लेकिन जो महिलाएं किसी तरह का यात्रा भत्ता नहीं ले रही हैं, वो फ्री यात्रा करेंगी. हालांकि वे महिलाएं जो टिकट लेना चाहती हैं वो पैसे देकर टिकट लेने के लिए स्वतंत्र है. परिवहन विभाग सिंगल यात्रा पास महिलाओं को देगा, उसका औसतन मूल्य 10 रुपये रखा गया है.

चुनावी वर्ष की बड़ी घोषणा

बता दें कि मेट्रो और डीटीसी में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को लागू करने के लिए पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके लिए फंड का प्रावधान करते हुए 140 करोड़ रुपये अनुदान राशि पेश की थी, जिसे मंजूरी भी मिल गयी थी. इस योजना को अब कैबिनेट ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है.

Intro:नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार की डीटीसी तथा क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को गुरुवार को कैबिनेट ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को मंजूरी मिलने की जानकारी परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी.


Body:परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यह ऐलान कर दिया था कि भैया दूज के मौके पर 29 अक्टूबर से डीटीसी व क्लस्टर बसों में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना शुरू कर दी जाएगी. इसी योजना पर को आज दिल्ली कैबिनेट ने स्वीकृति दी है.

डीटीसी और क्लस्टर बसों में प्रतिदिन 40 से 45 लाख यात्री सफर करते हैं. इनमें से तकरीबन 25 से 30 फीसद महिला यात्री होती हैं. उन्हें अब 29 अक्टूबर से टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी. यात्रा के दौरान वे कंडक्टर से सिंगल यात्रा पास लेकर फ्री याद कर सकेंगी. यह पूछे जाने पर कि वे कामकाजी महिलाएं जिन्हें सरकार से यात्रा भत्ता मिलता है वे क्या मुफ्त यात्रा का लाभ ले सकेंगी? तो कैलाश गहलोत ने कहा कि जो महिलाएं यात्रा भत्ता ले रही हैं उन्हें टिकट लेना होगा. लेकिन जो महिलाएं किसी तरह का यात्रा भत्ता नहीं ले रही वह फ्री यात्रा करेंगी. लेकिन वे महिलाएं भी अगर जो टिकट लेना चाहती हैं टिकट लेने के लिए स्वतंत्र है. पैसे देकर वे टिकट ले सकती हैं.

परिवहन विभाग द्वारा सिंगल यात्रा पास महिलाओं को दिया जाएगा उसका औसतन मूल्य 10 रुपया रखा गया है और बस में सफर करने वाली महिलाओं को यह पास दिया जाएगा.


Conclusion:बता दें कि चुनावी वर्ष में मेट्रो और डीटीसी में महिलाओं की मुफ्त सवारी योजना को लागू करने के लिए पिछले दिनों दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके लिए फंड का प्रावधान करते हुए 140 करोड़ रुपये अनुदान राशि पेश किया था, जिसे मंजूरी भी मिल गयी थी. अभी डीटीसी की नॉन एसी बस में सफर करने के लिए 5, 10 और 15 रुपये का टिकट लगता है. तो वही ऐसी बस में सफर करने के लिए 10, 15 व 25 रुपये का टिकट प्रति यात्री के हिसाब से लगता है.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.