ETV Bharat / state

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - दिल्ली न्यूज

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 9 pm
दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 9:24 PM IST

  • दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में 1041 केस, लेकिन ठीक हुए 1415 मरीज

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1041 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की कुल संख्या को 1,27,364 पर पहुंचा दिया है. बीते 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है, वहीं मृतकों की कुल संख्या 3745 है. दिल्ली में अभी कोरोना के 14,554 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 1,09,065 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

  • नोएडा: 66 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पहचान

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 66 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 4466 हो गई है. जिसमें 3516 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 910 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है.

  • भारत बनाएगा ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे 15 किलो मीटर लंबी सुरंग

भारत सरकार असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे 15 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की योजना बना रही है. ग्लोबल टेंडरिंग हेतु प्रस्ताव के लिए अनुरोध (RFP) में इस सुरंग को 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

  • कारगिल युद्ध : भारतीय सेना को अलर्ट करने वाले चरवाहे की कहानी

भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के सैकड़ों सैनिक मारे गए थे. करीब तीन महीने तक चले इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह परास्त किया था. भारतीय सेना को पाकिस्तानी घुसपैठ की जानकारी सबसे पहले कारगिल के एक चरवाहे ने दी थी. जनिए चरवाहे की कहानी...

  • गाजियाबाद: कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट पहुंचा 67.57%

गाजियाबाद में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है. वहीं दूसरी तरफ राहत की बात यह है कि ज्यादातर लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं. मौजूदा समय में यहां कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67.57 % हो गया है.

  • जून के मुकाबले दिल्ली में कोरोना मौतें हुईं कम: सत्येंद्र जैन

दिल्ली में कोरोना के कारण 3800 से ज्यादा लोग अब तक जान गंवा चुके हैं और हर दिन इस आंकड़े में बढ़ोतरी ही हो रही है. हालांकि, जून महीने की तुलना में इन दिनों मौत के मामलों की औसत कम है. जून में एक समय कोरोना से हो रही मौत का औसत आंकड़ा 101 प्रतिदिन पर पहुंच गया था, लेकिन अब यह आंकड़ा 30 के करीब तक गिर चुका है.

  • 'राशन की डोर स्टेप डिलीवरी' योजना पर उठे सवाल

केजरीवाल सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शुमार राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को कैबिनेट में मंजूरी दी है. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने स्वयं इस योजना को विस्तार से बताया और कहा कि 6 महीने में इसे मूर्त रूप दे दिया जाएगा. लेकिन इस पूरी योजना पर विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

  • छावला: मर्डर कर आराम से जा रहा था 'हत्यारा',गिरफ्तार

राजधानी के छावला थाना इलाके में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि जिस हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है उसकी कोई कॉल तक नहीं आई थी और न ही किसी को उसकी जानकारी थी.

  • चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना का सीएम केजरीवाल ने किया निरीक्षण

चांदनी चौक पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक इलाकों में प्रमुख है. लेकिन भीड़भाड़ और अतिक्रमण से इसकी ऐतिहासिक पहचान कहीं न कहीं धूमिल हो रही थी, जिसे संजोने की कोशिश में सरकार आगे आई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना का निरीक्षण किया.

  • मेयर जयप्रकाश ने जलभराव के लिए दिल्ली सरकार को ठहराया जिम्मेदार

बारिश के बाद दिल्ली के लोगों को जलभराव की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति एक बार फिर तेज हो गई है. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने हैदरपुर का दौरा किया और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा.

  • दिल्ली में कोरोना: 24 घंटे में 1041 केस, लेकिन ठीक हुए 1415 मरीज

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1041 नए मामले सामने आए हैं. इस बढ़ोतरी ने संक्रमितों की कुल संख्या को 1,27,364 पर पहुंचा दिया है. बीते 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है, वहीं मृतकों की कुल संख्या 3745 है. दिल्ली में अभी कोरोना के 14,554 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अब तक 1,09,065 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

  • नोएडा: 66 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पहचान

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 66 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रिमतों की संख्या 4466 हो गई है. जिसमें 3516 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका और 910 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है.

  • भारत बनाएगा ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे 15 किलो मीटर लंबी सुरंग

भारत सरकार असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे 15 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की योजना बना रही है. ग्लोबल टेंडरिंग हेतु प्रस्ताव के लिए अनुरोध (RFP) में इस सुरंग को 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

  • कारगिल युद्ध : भारतीय सेना को अलर्ट करने वाले चरवाहे की कहानी

भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के सैकड़ों सैनिक मारे गए थे. करीब तीन महीने तक चले इस युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह परास्त किया था. भारतीय सेना को पाकिस्तानी घुसपैठ की जानकारी सबसे पहले कारगिल के एक चरवाहे ने दी थी. जनिए चरवाहे की कहानी...

  • गाजियाबाद: कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट पहुंचा 67.57%

गाजियाबाद में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है. वहीं दूसरी तरफ राहत की बात यह है कि ज्यादातर लोग स्वस्थ होकर घर भी लौट रहे हैं. मौजूदा समय में यहां कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 67.57 % हो गया है.

  • जून के मुकाबले दिल्ली में कोरोना मौतें हुईं कम: सत्येंद्र जैन

दिल्ली में कोरोना के कारण 3800 से ज्यादा लोग अब तक जान गंवा चुके हैं और हर दिन इस आंकड़े में बढ़ोतरी ही हो रही है. हालांकि, जून महीने की तुलना में इन दिनों मौत के मामलों की औसत कम है. जून में एक समय कोरोना से हो रही मौत का औसत आंकड़ा 101 प्रतिदिन पर पहुंच गया था, लेकिन अब यह आंकड़ा 30 के करीब तक गिर चुका है.

  • 'राशन की डोर स्टेप डिलीवरी' योजना पर उठे सवाल

केजरीवाल सरकार की महत्वकांक्षी योजना में शुमार राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को कैबिनेट में मंजूरी दी है. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने स्वयं इस योजना को विस्तार से बताया और कहा कि 6 महीने में इसे मूर्त रूप दे दिया जाएगा. लेकिन इस पूरी योजना पर विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

  • छावला: मर्डर कर आराम से जा रहा था 'हत्यारा',गिरफ्तार

राजधानी के छावला थाना इलाके में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि जिस हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है उसकी कोई कॉल तक नहीं आई थी और न ही किसी को उसकी जानकारी थी.

  • चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना का सीएम केजरीवाल ने किया निरीक्षण

चांदनी चौक पुरानी दिल्ली के ऐतिहासिक इलाकों में प्रमुख है. लेकिन भीड़भाड़ और अतिक्रमण से इसकी ऐतिहासिक पहचान कहीं न कहीं धूमिल हो रही थी, जिसे संजोने की कोशिश में सरकार आगे आई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इस चांदनी चौक पुनर्विकास परियोजना का निरीक्षण किया.

  • मेयर जयप्रकाश ने जलभराव के लिए दिल्ली सरकार को ठहराया जिम्मेदार

बारिश के बाद दिल्ली के लोगों को जलभराव की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति एक बार फिर तेज हो गई है. नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने हैदरपुर का दौरा किया और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.