बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 20 फरवरी को चांदनी चौक में एक कार्यक्रम के लिए आने वाले हैं. इसे लेकर पूरे इलाके में पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन इन पोस्टरों से आम आदमी पार्टी की स्थानीय विधायक अलका लांबा का नाम और तस्वीरें गायब हैं. गौर करने वाली बात यह है कि खुद अलका लांबा को ही इस कार्यक्रम के बारे में खबर नहीं है.
लांबा का ट्वीट
इसे लेकर अलका लांबा ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि 'इलाके में लगे पोस्टर से अभी पता चला कि 20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी मेरे विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक के जामा मस्जिद में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं, मैं स्थानीय विधायक होने के नाते अपने विधानसभा क्षेत्र में उनका स्वागत करती हूं.
इलाके में लगे पोस्टर्स से अभी पता चला कि
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी, मेरे विधानसभा क्षेत्र चाँदनी चौक के जामा मस्जिद में एक जनसभा को सम्बोधित करने आ रहे हैं,
मैं स्थानीय विधायक होने के नाते अपने विधानसभा क्षेत्र में उनका स्वागत करती हूँ।
जय हिन्द। pic.twitter.com/fvtbnC79by
">इलाके में लगे पोस्टर्स से अभी पता चला कि
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 19, 2019
20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी, मेरे विधानसभा क्षेत्र चाँदनी चौक के जामा मस्जिद में एक जनसभा को सम्बोधित करने आ रहे हैं,
मैं स्थानीय विधायक होने के नाते अपने विधानसभा क्षेत्र में उनका स्वागत करती हूँ।
जय हिन्द। pic.twitter.com/fvtbnC79byइलाके में लगे पोस्टर्स से अभी पता चला कि
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 19, 2019
20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी, मेरे विधानसभा क्षेत्र चाँदनी चौक के जामा मस्जिद में एक जनसभा को सम्बोधित करने आ रहे हैं,
मैं स्थानीय विधायक होने के नाते अपने विधानसभा क्षेत्र में उनका स्वागत करती हूँ।
जय हिन्द। pic.twitter.com/fvtbnC79by
'मुझे कोई जानकारी नहीं'
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने अलका लांबा से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में दौरे पर निकली थी तो ऐसे पोस्टर मुझे दिखे, लेकिन मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि एक विधायक के तौर पर मैं अपने मुख्यमंत्री का अपने क्षेत्र में स्वागत करते हुए मैंने अपने संगठन से भी इस बारे में बात की, लेकिन उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी. इस बारे में पूछे जाने पर कि उनके साथी विधायक आसिफ मोहम्मद खान की तस्वीरें इन पोस्टरों में हैं, अलका लांबा ने कहा कि हो सकता है, पार्टी की तरफ से चांदनी चौक इलाके की जिम्मेदारी अब पूर्व मंत्री आसिफ अहमद खान जी को दी गई है.