नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एमसीडी में आप की सरकार बन गई है और अब हमारे पार्षदों को तोड़ने की साजिश में भाजपा लग गई है. यह कहना है आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का. संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली में खोखा-खोखा फॉर्मूला शुरू किया है. योगेंद्र नाम के व्यक्ति ने आप पार्षद को फोन कर कहा है कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता बात करेंगे. आदेश गुप्ता 10 पार्षद खरीदने के लिए 100 करोड़ का जिक्र कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर इन्हें गिरफ्तार करें और इसकी जांच करें. (AAP MP Sanjay Singh accused BJP of buying councilors)
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी से पिछले चुनाव में 80 सीट हारने के बावजूद भाजपा अपने गंदे खेल के ऊपर उतर आई है. वहीं विधायकों की खरीद-फरोख्त के कारनामे गोवा, महाराष्ट्र गुजरात में किया. वहीं इसी फार्मूले को उन्होंने दिल्ली के अंदर शुरू कर दिया है. एमसीडी के पार्षदों को प्रलोभन देने का काम, धमकाने का काम, दिल्ली के अंदर शुरू कर दिया.
उन्होंने कहा कि मैं तो पहले दिन से कह रहा हूं कि भाजपा इतनी बेशर्म पार्टी है कि 30 सीट कम होने के बावजूद कह रहे हैं कि मेयर उनका होगा. लेकिन आप के चुने हुए पार्षद पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं. उनके तमाम कारनामों का हमारे पार्षद समय-समय पर उजागर करते रहेंगे. मैं दिल्ली पुलिस आयुक्त से कहूंगा कि उन तमाम लोगों को जेल में डाला जाएं जो लोकतंत्र की हत्या करने और जनादेश का अपमान करने का काम कर रहे हैं. धमकी और प्रलोभन दे रहे हैं कि उनके ऊपर कार्रवाई की जाए."
संजय सिंह ने कहा, "हमारे बीच डॉक्टर रोनाक्षी शर्मा हैं. 88 वार्ड से पार्षद हैं. अरुण नावरिया 166 वार्ड से पार्षद हैं. ज्योति 207 वार्ड से पार्षद हैं. ये लोग बताएंगे कि उनके साथ क्या हुआ है. किस तरीके से उन्हें धमकाया गया, किस तरह से अप्रोच किया गया. एक योगेंद्र नाम का व्यक्ति फोन करता है और कहता है कि भाजपा के प्रदेशध्यक्ष आदेश गुप्ता बात करेंगे. आदेश गुप्ता और भाजपा के लोग बकायदा 100 करोड़ के बजट का जिक्र करता है. वह कह रहे हैं कि 100 करोड़ का बजट है. यह 10 पार्षदों को खरीदने के लिए है. एक पार्षद को खरीदने के लिए 10 करोड़ रुपए रेट तय किया है.
पार्षदों का क्या कहना है? पिंटू शर्मा ने कहा कि गुरुवार शाम को योगेंद्र चंदौलिया का फोन आता है. सुभाष के पास कि पिंटू शर्मा से बात कराओ. उन्होंने मुझे फोन दिया. उन्होंने कहा कि मैं योगेंद्र चंदौलिया बोल रहा हूं. आदेश गुप्ता बात करेंगे मैंने कहा कि बात कराओ. बोले भाई हमें 10 पार्षद को काउंसलर्स इकट्ठा करना है, मिलकर सब जुटाओ. मैंने कहा कि ये कैसे होगा. उन्होंने कहा कि 2-2 करोड़ का बजट है तो मैंने कहा कि आप कम लगा रहे हो. बोले तो एक काम करो तीन कर लेते हैं. फिर कहे पांच कर लेते हैं. फिर मैंने कहा कि कम है तो बोले आप का 10 करोड़. बाकी का 10-10 करोड़ आप जितने देने चाहो दे दो.
ये भी पढ़ेंः निर्वाचित आप पार्षदों से केजरीवाल ने किया संवाद, बोले-उम्मीद है कोई नहीं बिकेगा
पिंटू शर्मा ने कहा कि मैंने कहा कि आदेश गुप्ता ने गलत फोन किया है. हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं. हम बिकने वाले नहीं है. 166 पुष्प विहार वार्ड से पार्षद अरुण नावरिया ने कहा कि चुनाव लड़ते समय मेरे बहुत से सहयोगी थे, जिन्हें डराया गया. मेरे साथ कॉलेज के बच्चे, एडवोकेट समेत अन्य लोग दिख रहे थे. जो मेरे साथ लगे थे, उनके घर जाकर धमकाया जा रहा था. अब मैं जीत चुका हूं 3607 वोट से. अब हमारे लोग जो काम कर रहे थे, उन्हें धमकाया जा रहा है. मेरे लिए कहा जा रहा है कि शपथ लेने से पहले जान से मार देंगे. इसे जीने नहीं देंगे. मेरे टीम के लोगों को बोला जा रहा है. मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. मेरे ऊपर हमले की धमकी दी जा रही है. इसी तरह अन्य पार्षद के पास फोन आए, जिन्होंने भाजपा के ऑफर को ठुकरा दिया.