ETV Bharat / state

Delhi Mayor Election : शैली ओबेरॉय फिर होंगी AAP की मेयर उम्मीदवार, दाखिल किया नामांकन

आम आदमी पार्टी ने 26 अप्रैल को होने वाले दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए शैली ओबेरॉय के रूप में अपनी पार्टी के उम्मीदवार का एलान कर दिया है. उन्होंने पार्टी के कई नेताओं के साथ अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

delhi news
शैली ओबेरॉय
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 1:17 PM IST

नई दिल्ली : आप आदमी पार्टी की मेयर पद की उमीदवार शैली ऑबराय और डिप्टी मेयर पद की उमीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने दिल्ली नगर निगम मुख्यायल में नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं. यह चुनाव 26 अप्रैल को होना है और इस चुनाव में नॉमिनेशन फाइल करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है.

इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ऐलान किया था कि दिल्ली में मेयर के लिए फिर से डॉ. शैली ओबरॉय को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया किया है. वहीं, डिप्टी मेयर के लिए फिर से आले मोहम्मद इकबाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. दोनों उम्मीदवार मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर हैं. गौर करने वाली बात यह है नॉमिनेशन फाइल करने के लिए सिर्फ एक दिन का ही समय बचा है. इसलिए मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए दोनों आप के उम्मीदवार आज ही नॉमिनेशन फाइल करेंगे.

भाजपा ने बहुत कोशिश की चुनाव टलवाने की : संजय सिंह ने सोमवार को बताया कि जब दिल्ली में एमसीडी चुनाव हुए तो दिल्ली की जनता ने ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के शिक्षा, स्वास्थ्य के मॉडल पर भारी समर्थन देते हुए आप को अपना समर्थन दिया. आप ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का काम किया. लेकिन भाजपा ने मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टेंडिंग चुनाव को टलवाने के लिए तमाम प्रयास किया. भाजपा की लगातार कोशिश के बाद भी एमसीडी में आप ने मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीता. अब एक बार फिर एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है तो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक बार फ़िर हमारी पार्टी की ओर से शैली ओबेरॉय और आले इकबाल मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार होंगे.

वहीं, मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने कहा कि जिस विजन के साथ दिल्ली की जनता ने हमें एमसीडी में मौका दिया, उस विजन को आगे ले जाने का काम करेंगे. हम दिल्ली को साफ सुथरी दिल्ली बनाने का काम करेंगे. डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि जो 15 साल के भाजपा शासन में नहीं हुआ वह हम एक साल में करके दिखा देंगे.

नई दिल्ली : आप आदमी पार्टी की मेयर पद की उमीदवार शैली ऑबराय और डिप्टी मेयर पद की उमीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने दिल्ली नगर निगम मुख्यायल में नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी भी मौजूद रहीं. यह चुनाव 26 अप्रैल को होना है और इस चुनाव में नॉमिनेशन फाइल करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल है.

इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ऐलान किया था कि दिल्ली में मेयर के लिए फिर से डॉ. शैली ओबरॉय को पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया किया है. वहीं, डिप्टी मेयर के लिए फिर से आले मोहम्मद इकबाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. दोनों उम्मीदवार मौजूदा मेयर और डिप्टी मेयर हैं. गौर करने वाली बात यह है नॉमिनेशन फाइल करने के लिए सिर्फ एक दिन का ही समय बचा है. इसलिए मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए दोनों आप के उम्मीदवार आज ही नॉमिनेशन फाइल करेंगे.

भाजपा ने बहुत कोशिश की चुनाव टलवाने की : संजय सिंह ने सोमवार को बताया कि जब दिल्ली में एमसीडी चुनाव हुए तो दिल्ली की जनता ने ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के शिक्षा, स्वास्थ्य के मॉडल पर भारी समर्थन देते हुए आप को अपना समर्थन दिया. आप ने भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का काम किया. लेकिन भाजपा ने मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टेंडिंग चुनाव को टलवाने के लिए तमाम प्रयास किया. भाजपा की लगातार कोशिश के बाद भी एमसीडी में आप ने मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव जीता. अब एक बार फिर एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है तो अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक बार फ़िर हमारी पार्टी की ओर से शैली ओबेरॉय और आले इकबाल मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार होंगे.

वहीं, मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने कहा कि जिस विजन के साथ दिल्ली की जनता ने हमें एमसीडी में मौका दिया, उस विजन को आगे ले जाने का काम करेंगे. हम दिल्ली को साफ सुथरी दिल्ली बनाने का काम करेंगे. डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि जो 15 साल के भाजपा शासन में नहीं हुआ वह हम एक साल में करके दिखा देंगे.

Last Updated : Apr 17, 2023, 1:17 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.