नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार बड़ी बढ़ोतरी होती दिख रही है. बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड साढ़े 8 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. गौर करने वाली बात यह है कि बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 1 लाख 9 हजार टेस्ट हुए हैं. बड़ी संख्या में हुए टेस्ट के कारण संक्रमण दर में कमी आई है और यह 7.79 फीसदी पर आ गई है. हालांकि कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर लगातार बढ़ रही है. अभी यह दर 3.76 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले 7 दिसंबर 2020 को यह दर 3.78 फीसदी थी.
24 घंटे में आए 8521 नए मामले
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार घटती यह दर 94.64 फीसदी पर आ गई है. यह आंकड़ा 9 दिसंबर 2020 के बाद से सबसे कम है. 9 दिसंबर को रिकवरी दर 94.93 फीसदी थी. बीते 24 घण्टे के दौरान कोरोना के 8521 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा 11 नवंबर के बाद से सबसे ज्यादा है. 11 नवंबर को 8593 केस आए थे. अब कोरोना का कुल आंकड़ा 7 लाख के पार होकर 7,06,526 हो गया है. मौत के मामले 15 दिसंबर 2020 के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 39 मरीजों की मौत हुई है. 15 दिसंबर को यह संख्या 41 थी.
सक्रिय मरीजों की संख्या 26,631 हुई
आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 11,196 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.58 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 5032 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,68,699 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा आज 26,631 पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें:-सर गंगाराम के 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, CM केजरीवाल ने चेयरमैन को बैठक के लिए बुलाया
13 हजार मरीज होम आइसोलेशन में
5 दिसंबर 2020 के बाद से यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले, 5 दिसंबर को यह संख्या 26,678 थी. होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है और यह अब 13 हजार को पार कर गया है. यह संख्या 7 दिसंबर 2020 के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. अभी होम आइसोलेशन में 13,188 मरीज हैं, जबकि 7 दिसंबर को यह संख्या 14,279 थी.
अभी हैं 4732 बेड्स पर मरीज
बेड्स की उपलब्धता की बात करें, तो कुल 9342 बेड्स में से 4732 पर अभी मरीज हैं. वहीं 4610 बेड्स खाली हैं. दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट्स का आंकड़ा साढ़े 4 हजार के पार पहुंच गया है. अब कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 4768 हो गई है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घंटे में 1,09,398 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 70,403 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 38,995 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,53,66,581 हो गया है.