ETV Bharat / state

गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाएगी दिल्ली सरकार - etv bharat

दिल्ली सरकार ने गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश दिवस को धूमधाम से मनाने का फैसला किया है. इसपर दिल्ली सरकार 10 करोड़ रुपये का खर्च करेगी.

धूमधाम से मनेगा गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव etv bharat
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 10:19 PM IST

नई दिल्ली: गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश दिवस को दिल्ली सरकार ने धूमधाम से मनाने का फैसला किया है. इस संबंध में कार्यक्रमों के लिए दिल्ली सरकार अलग से 10 करोड़ रुपये का खर्च करेगी.
साथ ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पंजाबी पीठ स्थापित करने के लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया जाएगा. ये फैसला मंगलवार को उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में पंजाबी अकादमी की गवर्निंग काउंसिल के साथ हुई बैठक में लिए गए.

डिजिटल लाइब्रेरी बनाने पर सहमति
पंजाबी अकादमी के आग्रह पर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित डिजिटल लाइब्रेरी बनाने पर भी सहमति जताई है. इस संबंध में अधिकारियों को जगह देखने के निर्देश दिए हैं. पूर्व विधायक और पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष के जरनैल सिंह सहित तमाम अकादमी सदस्यों के साथ हुई बैठक में पंजाबी शिक्षकों का मुद्दा भी उठाया गया. जिस पर उप-मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इसका हल निकाला जाएगा. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं.

कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश उत्सव के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म, नाटक, गुरुवाणी, संगीत कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, लाइट एंड साउंड शो, कॉफी टेबल बुक प्रदर्शनी समेत कई कार्यक्रम दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किए जाएंगे.

गुरु नानक देव ने दिया मानवता का संदेश
बैठक में मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुरु नानक देव सब के सांझे थे और आज के दौर में उनके उपदेशों का महत्व और बढ़ जाता है. उन्होंने मानवता का संदेश दिया और केवल एक ही नहीं अन्य धर्मों के लोग भी उनका बेहद आदर करते हैं.

बता दें कि दिल्ली सरकार के पंजाबी अकादमी के जरिए प्रकाश दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत दिल्ली विधानसभा में भी एक बड़े कार्यक्रम के साथ की थी.

नई दिल्ली: गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश दिवस को दिल्ली सरकार ने धूमधाम से मनाने का फैसला किया है. इस संबंध में कार्यक्रमों के लिए दिल्ली सरकार अलग से 10 करोड़ रुपये का खर्च करेगी.
साथ ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पंजाबी पीठ स्थापित करने के लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया जाएगा. ये फैसला मंगलवार को उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में पंजाबी अकादमी की गवर्निंग काउंसिल के साथ हुई बैठक में लिए गए.

डिजिटल लाइब्रेरी बनाने पर सहमति
पंजाबी अकादमी के आग्रह पर उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित डिजिटल लाइब्रेरी बनाने पर भी सहमति जताई है. इस संबंध में अधिकारियों को जगह देखने के निर्देश दिए हैं. पूर्व विधायक और पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष के जरनैल सिंह सहित तमाम अकादमी सदस्यों के साथ हुई बैठक में पंजाबी शिक्षकों का मुद्दा भी उठाया गया. जिस पर उप-मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इसका हल निकाला जाएगा. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं.

कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश उत्सव के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म, नाटक, गुरुवाणी, संगीत कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, लाइट एंड साउंड शो, कॉफी टेबल बुक प्रदर्शनी समेत कई कार्यक्रम दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किए जाएंगे.

गुरु नानक देव ने दिया मानवता का संदेश
बैठक में मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुरु नानक देव सब के सांझे थे और आज के दौर में उनके उपदेशों का महत्व और बढ़ जाता है. उन्होंने मानवता का संदेश दिया और केवल एक ही नहीं अन्य धर्मों के लोग भी उनका बेहद आदर करते हैं.

बता दें कि दिल्ली सरकार के पंजाबी अकादमी के जरिए प्रकाश दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत दिल्ली विधानसभा में भी एक बड़े कार्यक्रम के साथ की थी.

Intro:नई दिल्ली. दिल्ली सरकार में गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश दिवस को धूमधाम से मनाने का फैसला किया है. इस संबंध में कार्यक्रमों के लिए दिल्ली सरकार अलग से 10 करोड़ रुपये का प्रावधान करेगी. इसके साथ ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पंजाबी पीठ स्थापित करने के लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव पारित किया जाएगा. यह फैसला आज उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में पंजाबी अकादमी की गवर्निंग काउंसिल के साथ हुई बैठक में लिए गए.


Body:पंजाबी अकादमी के आग्रह पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित डिजिटल लाइब्रेरी बनाने पर भी सहमति प्रकट की है. इस संबंध में अधिकारियों को जगह देखने के निर्देश दिए हैं.

पूर्व विधायक एवं पंजाबी अकादमी के उपाध्यक्ष के जरनैल सिंह सहित तमाम अकादमी सदस्यों के साथ हुई बैठक में पंजाबी शिक्षकों का मुद्दा भी उठा. जिस पर उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इसका हल निकाला जाएगा. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं

गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश उत्सव के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म, नाटक, गुरुवाणी, संगीत कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय सेमिनार, लाइट एंड साउंड शो, कॉफी टेबल बुक प्रदर्शनी समेत कई कार्यक्रम दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किए जाएंगे.

बैठक में मनीष सिसोदिया ने कहा कि गुरु नानक देव सब के सांझे थे और आज के दौर में उनके उपदेशों का महत्व और बढ़ जाता है. उन्होंने मानवता का संदेश दिया और केवल एक ही नहीं अन्य धर्मों के लोग भी उनका बेहद आदर करते हैं.


Conclusion:बता दें कि दिल्ली सरकार के पंजाबी अकादमी के जरिए प्रकाश दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत दिल्ली विधानसभा में भी एक बड़े कार्यक्रम के साथ की थी.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.