नई दिल्ली: रोहिणी जिले के अमन विहार थाना के पेट्रोलिंग स्टाफ ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान मिल्खा सिंह उर्फ मीका उर्फ आफतार सिंह और अजय के रूप में हुई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन पराक्रम के तहत अमन विहार थाना अंतर्गत रामा विहार इलाके में एरिया पेट्रोलिंग के लिए स्टाफ को तैनात किया गया था. शाम करीब 4 बजे हेड कांस्टेबल संदीप कुमार और कांस्टेबल मनीष इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी दो संदिग्ध व्यक्तियों को रामा विहार की ओर भागते देखा गया. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखकर उन्होंने भागने का प्रयास किया. सक्रिय पुलिसकर्मियों ने तेजी से कार्रवाई की और कुछ दूर तक पीछा करने के बाद संदिग्ध व्यक्तियों को दबोच लिया. इसी बीच एक महिला वहां पहुंची और पुलिस को सूचना दी कि कुछ मिनट पहले इन लोगों ने उसकी सोने की चेन छीन ली है. तलाशी लेने पर उनके कब्जे से सोने की चेन बरामद हुई.
डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है. वहीं, आगे की पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर दो और छीने गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने मौज-मस्ती और पैसे के लिए स्नैचिंग का सहारा लिया था. बता दें कि पुलिस ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी से अमन विहार थाना में दर्ज तीन मामलों को भी सुलझाया है.
ये भी पढ़ें: पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह, भगोड़ा घोषित