ETV Bharat / state

डिस्को में हुई थी मामूली कहासुनी, 'दो महीने बाद बदमाशों ने युवक को मारी गोली' - सीलमपुर मेें युवक को मारी गोली

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कुछ बदमाशों ने एक युवक को देर रात गोली मार दी. वहीं इलाज के दौरान बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.

सीलमपुर में युवक को मारी गोलाी ,etv bharat
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:12 AM IST

ई दिल्ली: राजधानी के सीलमपुर इलाके में मामूली बात पर हुए झगड़े में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल कुछ बदमाशों ने घर से कुछ दूरी पर बैठे सलमान नाम के युवक को शनिवार देर रात गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

रंजीश के चलते युवक को मारी गोली

उसके बाद सलमान को गंभीर हालत में जीटीबी रेफर किया गया, जहां सोमवार सुबह सलमान की मौत हो गई. हत्या की इस वारदात से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही परिवार के लोग सदमें में हैं. वहीं केस दर्ज कर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी से मिली फुटेज की भी जांच कर रही है.

जानिए क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात करीब ढाई बजे की है. सीलमपुर मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने वाला सलमान (25) अपने परिवार के साथ मोहम्मदी मस्जिद के पास गली में रहता था. परिवार में बीमार मां और चार भाई और बहने हैं.

बताया जाता है कि सलमान खाना खाकर घर से कुछ दूरी पर जाकर अपने भाई चमन के साथ बैठा हुआ था. तभी मुशाहिद बुलेट पर अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और उसने मामूली कहासुनी के बार सलमान को गोली मार दी.

उसके साथ आए लड़कों ने भी गोली चलाई और वहां से फरार ही गए. अचानक रात के समय चली गोलियों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. गंभीर रुप से घायल सलमान को परिजनों तत्काल ही जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से हालात बिगड़ने पर उसे गुरुतेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान सोमवार सुबह के समय सलमान की मौत हो गई.

डिस्को में मुशाहिद से टच हो गया था सलमान का हाथ

सलमान के भाई चमन ने बताया कि दो महीने पहले सलमान की डिस्को में हाथ छू जाने पर मुशाहिद से कहासुनी हो गई थी. उस समय तो मामला निबट गया, कुछ दिन बाद मुशाहिद चमन से मिला और सलमान को लेकर धमकाने लगा.

इस मामले में इलाके के बुजुर्गों ने दोनों पक्षों को बैठाकर फैसला करा दिया था. सलमान ने मुशाहिद से माफी मांग ली थी और मामला खत्म हो गया था.

अपराधिक प्रवृति का है आरोपी मुशाहिद
सलमान के भाई चमन ने बताया कि मुशाहिद अपराधिक किस्म का युवक है. वह खुद कहता घूमता है कि उसके इलाके के बड़े बदमाशों से संपर्क हैं, ऐसे में कोई उससे पंगा नहीं लेता.

घटना वाली रात में भी मुशाहिद खुद ही दो लड़कों के साथ आया और उसने बंदूक निकालकर सलमान को गोली मार दी और फिर उसके साथ आए लड़कों ने भी सलमान पर फायर किए और भाग निकले.

ई दिल्ली: राजधानी के सीलमपुर इलाके में मामूली बात पर हुए झगड़े में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल कुछ बदमाशों ने घर से कुछ दूरी पर बैठे सलमान नाम के युवक को शनिवार देर रात गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

रंजीश के चलते युवक को मारी गोली

उसके बाद सलमान को गंभीर हालत में जीटीबी रेफर किया गया, जहां सोमवार सुबह सलमान की मौत हो गई. हत्या की इस वारदात से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. साथ ही परिवार के लोग सदमें में हैं. वहीं केस दर्ज कर पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी से मिली फुटेज की भी जांच कर रही है.

जानिए क्या था मामला

जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात करीब ढाई बजे की है. सीलमपुर मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने वाला सलमान (25) अपने परिवार के साथ मोहम्मदी मस्जिद के पास गली में रहता था. परिवार में बीमार मां और चार भाई और बहने हैं.

बताया जाता है कि सलमान खाना खाकर घर से कुछ दूरी पर जाकर अपने भाई चमन के साथ बैठा हुआ था. तभी मुशाहिद बुलेट पर अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा और उसने मामूली कहासुनी के बार सलमान को गोली मार दी.

उसके साथ आए लड़कों ने भी गोली चलाई और वहां से फरार ही गए. अचानक रात के समय चली गोलियों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. गंभीर रुप से घायल सलमान को परिजनों तत्काल ही जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से हालात बिगड़ने पर उसे गुरुतेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान सोमवार सुबह के समय सलमान की मौत हो गई.

डिस्को में मुशाहिद से टच हो गया था सलमान का हाथ

सलमान के भाई चमन ने बताया कि दो महीने पहले सलमान की डिस्को में हाथ छू जाने पर मुशाहिद से कहासुनी हो गई थी. उस समय तो मामला निबट गया, कुछ दिन बाद मुशाहिद चमन से मिला और सलमान को लेकर धमकाने लगा.

इस मामले में इलाके के बुजुर्गों ने दोनों पक्षों को बैठाकर फैसला करा दिया था. सलमान ने मुशाहिद से माफी मांग ली थी और मामला खत्म हो गया था.

अपराधिक प्रवृति का है आरोपी मुशाहिद
सलमान के भाई चमन ने बताया कि मुशाहिद अपराधिक किस्म का युवक है. वह खुद कहता घूमता है कि उसके इलाके के बड़े बदमाशों से संपर्क हैं, ऐसे में कोई उससे पंगा नहीं लेता.

घटना वाली रात में भी मुशाहिद खुद ही दो लड़कों के साथ आया और उसने बंदूक निकालकर सलमान को गोली मार दी और फिर उसके साथ आए लड़कों ने भी सलमान पर फायर किए और भाग निकले.

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, बदमाश घर से कुछ दूरी पर बैठे सलमान को शनिवार देर रात गोली मारकर फरार हो गए थे, सलमान को गंभीर हालत में जीटीबी रैफर किया गया था जहां सोमवार सुबह सलमान की मौत हो गई. सलमान की हत्या से परिवार सदमे में है वहीं हत्या की इस वारदात से आस पास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.सीलमपुर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी से मिली फुटेज की भी जांच कर रही है.


Body:जानकारी के मुताबिक घटना शनिवार देर रात करीब ढाई बजे की है, सीलमपुर मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने वाला सलमान 25
अपने परिवार के साथ मोहम्मदी मस्जिद के पास गली में रहता था, परिवार में बीमार मां और चार भाई और बहने हैं.बताया जाता है कि सलमान घर से खाना खाकर घर से कुछ दूरी पर जाकर अपने भाई चमन के साथ बैठा हुआ था, तभी मुशाहिद बुलेट पर अपने दो अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा, और उसने मामूली कहासुनी के बार सलमान को गोली मार दी, उसके साथ आये लड़कों ने भी गोली चलाई और वहां से फरार ही गए.अचानक रात के समय चली गोलियों से इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
गंभीर रुप से घायल सलमान को परिज तत्काल ही जग प्रवेश चंद्र अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से हालात बिगड़ने पर उसे गुरुतेग बहादुर अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान सुबह के समय सलमान की मौत हो गई.

डिस्को में मुशाहिद से टच हो गया था सलमान का हाथ
सलमान के भाई चमन ने बताया कि दो महीने पहले सलमान की डिस्को में हाथ छू जाने पर मुशाहिद से कहासुनी हो गई थी, उस समय तो मामला निबट गया, कुछ दिन बाद मुशाहिद चमन से मिला और सलमान को लेकर धमकाने लगा, इस मामले में इलाके के बुजुर्गों ने दोनों। पक्षों को बैठाकर फैसला करा दिया था, सलमान ने मुशाहिद से माफी मांग ली थी और मामला खत्म हो गया था.

अपराधिक प्रव्रित्ति के है आरोपी मुशाहिद
सलमान के भाई चमन ने बताया कि मुशाहिद अपराधिक किस्म का युवक है वह खुद कहता घूमता है कि उसके इलाके के बड़े बदमाशों से संपर्क हैं ऐसे में कोई उससे पंगा नहीं लेता, घटना वाली रात में भी मुशाहिद खुद ही दो लड़कों के साथ आया बता और उसनव बंदूक निकालकर सलमान को गोली मार दी और फिर उसके साथ आये लड़कों ने भी सलमान पर फायर किए और भाग निकले.



Conclusion:बाईट 1
चमन
मृतक सलमान का भाई

बाईट 2
मौहम्मद असलम
सलमान का रिश्तेदार

बाईट 3
एसएम हारून
स्थानीय निवासी

सलमान के गमजदा परिवार के साथ वॉक थ्रू भी है......
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.