ETV Bharat / state

नोएडा: युवक को पुलिस चौकी के सामने बाइक से स्टंट करना पड़ा महंगा, लगा 18 हजार का जुर्माना - Youth fined Rs 18500 for stunting bike

नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में एक युवक पुलिस चौकी के सामने बाइक से स्टंट करता हुआ निकल रहा था. इस घटना की वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि बाइक से स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 हजार 500 रुपए का चालान किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 10:59 PM IST

युवक को पुलिस चौकी के सामने बाइक से स्टंट करना पड़ा महंगा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 81 स्थित ककराला पुलिस चौकी के बाहर एक युवक का मोटर साइकिल से स्टंट करना भारी पड़ गया. युवक के स्टंट करने के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. ट्रैफिक विभाग ने बाइक सवार पर ई चालान के माध्यम से साढ़े 18 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है साथ ही बाइक को भी सीज कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः कोरियन महिला ब्लॉगर के पोस्ट किए गए वीडियो पर दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान

नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में एक युवक पुलिस चौकी के सामने बाइक से स्टंट करता हुआ निकल रहा था. इस घटना की वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि बाइक से स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 हजार 500 रुपए का चालान किया गया है. उसके खिलाफ 6 धाराओं में कार्रवाई की गई है. वीडियो में युवक पुलिस चौकी के सामने बाइक से 2-3 चक्कर लगाते हुए बाईक का अगला पहिया उठाते हुए दिखाई दे रहा है. मामला नोएडा के थाना फ़ेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 81 स्थित पुलिस चौकी के सामने का है.

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस द्वारा जिस बाइक से स्टंट किया गया, उसको सीज कर दिया गया है. साथ ही संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान जुर्माना 18,500 रुपए की कार्रवाई की गई है. इस तरह के स्टंट या खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ED Attaches Properti : ईडी ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की 11.04 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की

युवक को पुलिस चौकी के सामने बाइक से स्टंट करना पड़ा महंगा

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 81 स्थित ककराला पुलिस चौकी के बाहर एक युवक का मोटर साइकिल से स्टंट करना भारी पड़ गया. युवक के स्टंट करने के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. ट्रैफिक विभाग ने बाइक सवार पर ई चालान के माध्यम से साढ़े 18 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है साथ ही बाइक को भी सीज कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः कोरियन महिला ब्लॉगर के पोस्ट किए गए वीडियो पर दिल्ली महिला आयोग ने लिया संज्ञान

नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र में एक युवक पुलिस चौकी के सामने बाइक से स्टंट करता हुआ निकल रहा था. इस घटना की वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने बताया कि बाइक से स्टंट करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 हजार 500 रुपए का चालान किया गया है. उसके खिलाफ 6 धाराओं में कार्रवाई की गई है. वीडियो में युवक पुलिस चौकी के सामने बाइक से 2-3 चक्कर लगाते हुए बाईक का अगला पहिया उठाते हुए दिखाई दे रहा है. मामला नोएडा के थाना फ़ेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 81 स्थित पुलिस चौकी के सामने का है.

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस द्वारा जिस बाइक से स्टंट किया गया, उसको सीज कर दिया गया है. साथ ही संबंधित वाहन के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार ई-चालान जुर्माना 18,500 रुपए की कार्रवाई की गई है. इस तरह के स्टंट या खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ेंः ED Attaches Properti : ईडी ने कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम की 11.04 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.