नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 142 की पुलिस ने विदेशी करेंसी दिखाकर कम रुपयों में बदलने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार (Two accused arrested for cheating) किया है. इनके पास से 2 चाकू, 41,500 भारतीय रुपये, 20 अमेरिकी डॉलर (एक नोट), 250 सउदी अरब रियाल (कुल 5 नोट), 2 मोबाइल फोन आदि सामान बरामद हुआ है.
नोएडा के थाना सेक्टर 142 की पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के न्यू सिमापुरी में रहने वाले मिजानुर शेख (पुत्र स्वर्गीय बारिक शेख), और मुर्शलीम मंडल (पुत्र स्वर्गीय सिराजुल मंडल) को ऐडवेंट टावर चौराहे से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों ने रविवार 13 नवंबर को एक व्यक्ति को 4,50,000 रुपये के एवज में 15,000 डॉलर (करीब 12 लाख रुपये) देने की बात कहकर ठगी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसपर पुलिस ने धारा 420, 406 और धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें-यमुना प्राधिकरण की फर्जी वेबसाइट बनाकर प्लॉट देने के नाम पर करोड़ों की ठगी करनेवाला गिरफ्तार
एडीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो सीधे-साधे लोगों को डॉलर, रियाल व अन्य विदेशी करेंसी दिखाकर कम रुपयों मे बदलने का लालच देकर उनसे ठगी करते थे. अभियुक्त लोगों को दिखाने के लिए डॉलर व रियाल आदि बाहर रखते थे और साबुन की टिक्की के चारों तरफ अखबार के लगाकर एक रुमाल में कसकर बांधते, और रुपये लेकर फरार हो जाते थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप