नई दिल्ली/गाजियाबाद: गरिमा गार्डन इलाके में एक 3 मंजिला मकान भरभरा कर गिरने का वीडियो (Video of 3 storey house collapsed) सामने आया है. हालांकि हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पास में एक बेसमेंट में खुदाई चल रही थी जिसकी वजह से मकान काफी कमजोर हो गया था. बेसमेंट में खुदाई की वजह से कई मकानों में दरारें आने की बात भी कही जा रही है. बुधवार शाम को यह मकान अचानक भरभरा कर गिर गया. मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने मामले में जांच की बात कही है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद कोर्ट परिसर के हवालात में बदमाश ने बनाया था वीडियो, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
मामला गाजियाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन इलाके का है. सिकंदरपुर रोड पर शाम के समय एक मकान भरभरा कर गिर गया. मकान गिरने का वीडियो सामने आया है. यह तीन मंजिला मकान पहले ही काफी जर्जर हालत में था. लोगों को पहले ही एहसास हो गया था कि मकान गिरने वाला है. इसके चलते लोग इस मकान से काफी दूर चले गए थे. मकान में रहने वाले लोग भी इसमें से निकल गए थे. पहले मकान का कुछ हिस्सा गिरना शुरू हुआ, जिसके बाद लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसी दौरान जर्जर मकान भरभरा कर गिरा. जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप