नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के कैलाश नगर इलाके में स्थित श्री महावीर पार्क में बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं.
लोगों ने की थी मांग
अनिल वाजपेयी ने बताया कि इलाके के बच्चों को खेलने-कूदने के लिए पार्क में झूले लगाने की मांग इलाके के लोगों ने की थी.
एमएलए रहते हुए उन्होंने पार्क में झूले लगाने के लिए फंड अलॉट किया था. ये झूला लग कर तैयार हो गया है.
पार्क में झूले लगने से बच्चे खुश
पार्क में झूले लगने से बच्चों के खुशी का ठिकाना नही है. बच्चों के परिजन भी खुश है. रोमेश गुप्ता ने कहा कि पार्क झूले लगने से बच्चों को फायदा मिलेगा. बच्चें पार्क में खेल कूद सकेंगे. इससे उनका स्वस्थ भी बेहतर रहेगा.