नई दिल्ली/नोएडा: एक पिता की हादसे में मौत हो जाए और नाबालिग को जब दाह संस्कार करना हो, तो आप समझ सकते हैं बच्चे का क्या हाल होगा. लेकिन ऐसे में किसी की मदद काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. नोएडा में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिसमें 12 वर्षीय बच्चे के पिता की मौत के बाद दाह संस्कार के लिए एक सब इंस्पेक्टर आगे आए और उसके पिता का दाह संस्कार कराया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 60 का है. यहां दीवार गिरने से एक रिक्शा चालक की मौत के बाद सेक्टर 60 चौकी इंचार्ज ने रिक्शा चालक के बच्चे की दाह संस्कार करने में मदद की. रिक्शा चालक की गुरुवार को मौत हुई थी, जिसके बाद शुक्रवार को सेक्टर 94 में दाह संस्कार किया गया.
दीवार गिरने से हुई थी रिक्शा चालक की मौत: दरअसल सेक्टर 58 क्षेत्र में रिक्शा पर सो रहे रिक्शा चालक पर दिवार गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम पश्चिम बंगाल निवासी सुदेव सरकार बताया जा रहा है. घटना के बाद उसे पुलिस द्वारा कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सेक्टर 58 पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
यह भी पढ़ें-Tunnel Boring Machine: दिल्ली मेट्रो ने लॉन्च की टनल बोर्निंग मशीन 'भूमि', जानें खासियत
कराया मृतक का दाह संस्कार: रिक्शा चालक का दाह संस्कार कराने वाले चौकी प्रभारी सेक्टर 60 हरि सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार में सिर्फ उसका 12 साल का बच्चा दीप सरकार है. उसी से संपर्क कर शव का पोस्टमार्टम किया गया. लेकिन बच्चे की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह अपने पिता का दाह संस्कार कर सके. इसको देखकर सब इंस्पेक्टर ने मृतक का दाह संस्कार कराया गया. उन्होंने बताया कि इससे मुझे काफी खुशी मिली. लोगों की मदद करना हर पुलिसकर्मी का दायित्व है.
यह भी पढ़ें-Zara Hatke Zara Bachke Review: 'जरा हटके जरा बचके' आज सिनेमाघरों में रिलीज, जानें युवाओं की प्रतिक्रिया