नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में दलित प्रेरणास्थल के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इसके बाद कार में आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद आग को बुझाया गया. जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, कार सवार जा चुके थे. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मिलकर कार को वहां से हटाया गया. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
बताया गया कि कार के महामाया रोड से चिल्ला की तरफ जाते हुए यह हादसा हुआ. हादसे के दौरान कार के इंजन में आग लगी थी. मौके पर गाड़ी के पास कोई व्यक्ति नहीं मिला, जिसके चलते हादसे के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई. गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी के मालिक की तलाश की जा रही है. गाड़ी कौन चला रहा था, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं दूसरी तरफ घटना के संबंध में किसी व्यक्ति ने पुलिस से अभी तक संपर्क नहीं किया है.
इससे पहले नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रही कार में अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी. इस दौरान कार में बैठे मां-बेटे ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी. घटना की सूचना के बाद फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई थी.
यह भी पढ़ें-Fire Incident In Car: एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, सवार मां बेटे ने कूद कर बचाई जान
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में गैरेज में रिपेयर हो रही कार में लगी भीषण आग, कारण की हो रही जांच