नई दिल्ली: मच्छर जनित बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के अब तक 480 मामले सामने आये हैं. वहीं मलेरिया के 127 और चिकनगुनिया के 62 मामले सामने आ चुके हैं. Dengue के बढ़ते मामले को देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने स्वामी दयानंद अस्पताल (Swami Dayanand Hospital Delhi) में महिला और पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाया गया है.
डेंगू (Dengue in delhi) के मामलों में वृद्धि का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वामी दयानंद अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए बनाए गए पुरुष वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं है. हालांकि महिला वार्ड में कई बेड खाली हैं लेकिन मरीजों का आना लगातार जारी है. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दूसरे वार्डो में भी डेंगू के गंभीर मरीजों को भर्ती किया रहा है.
अस्पताल के डॉक्टरों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि बीते साल के मुकाबले इस वर्ष डेंगू के मामले में बढ़ोतरी हुई है. इसकी वजह बीते दिनों दिल्ली में लगातार बारिश होना है. डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में महिला और पुरुष मरीजों के लिए अलग-अलग दो वार्ड बनाए गए हैं. 1 वार्ड में 20 बेड लगाए गए हैं. मरीजों के लिए इलाज के सारे इंतजाम अस्पताल में मौजूद हैं.
दिल्ली के MCD अस्पतालों में डेंगू मरीजों के लिए 185 बेड आरक्षित
डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम डेंगू वार्ड में तैनात किया गया है. मच्छरों के बचाव के लिए बेड पर मच्छरदानी सहित अन्य सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि पुरुष वार्ड में एक भी बेड खाली नहीं है जबकि महिला वार्ड में कई बेड खाली हैं. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि डेंगू के गंभीर मरीजों को दूसरे वार्डो में भी एडमिट किया जा रहा है.
केजरीवाल ने पत्नी संग सफाई का वीडियो किया ट्वीट, बोले- बस 3 रविवार और करनी है चेकिंग
डॉक्टरों का कहना है कि मच्छर की उत्त्पति को रोक कर ही डेंगू से बचा जा सकता है. आसपास पानी जमा होने नहीं दें. इसके साथ ही डॉक्टरों का कहना है कि अगर तेज बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द जैसे लक्षण आते हैं तो डेंगू हो सकता है तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.