नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक युवक ने आईफोन छीनकर भाग रहे एक बदमाश को पब्लिक की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान बदमाश का एक साथी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ कर उसके साथी की तलाश कर रही है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जाफराबाद गली नंबर एक निवासी शोएब के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि मंगलवार रात तकरीबन सवा 10 बजे 37 साल का कपिल शर्मा सिंह लक्ष्मी नगर इलाके में विकास मार्ग रोड क्रॉस कर रहे थे. इसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगा. कपिल सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए एक बाइक सवार से लिफ्ट मांग कर भाग रहे स्कूटी सवार बदमाशों का पीछा किया. पकड़े जाने के डर से स्कूटी के पीछे बैठे बदमाश ने पिस्तौल निकाल लिया और बंदूक के बूट से पीछा कर रहे कपिल सिंह पर हमला कर स्कूटी छोड़कर भागने लगा. इस दौरान कपिल सिंह ने पब्लिक की मदद से स्कूटी चला रहे हैं बदमाश को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सामने आया पुलिस का अमानवीय चेहरा, नाबालिग को पीटता दिखा कांस्टेबल
पुलिस कर रही जांच: घटना की सूचना मिलते ही शकरपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर स्कूटी जब्त कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी अल्ताफ के साथ मिलकर स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता है. पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. पुलिस आरोपी के पुराने रिकार्ड चेक कर बाकी की जानकारी जुटा रही है. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडा: मंदिर तोड़ने पहुंची प्राधिकरण टीम और ग्रामीणों के बीच हंगामा, वीडियो वायरल