ETV Bharat / state

गाजियाबाद में स्कूली छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए  सीएम योगी को खून से लिखा लेटर, आरोपी प्रिंसिपल  गिरफ्तार - गाजियाबाद में प्रिंसिपल की छेड़खानी

गाजियाबाद के एक स्कूल की छात्राओं ने मंगलवार को सीएम योगी को खून से लेटर लिखा है. 4 पेज के लेटर में छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. लेटर लिखते ही पुलिस हरकत में आई और वेव सिटी थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह प्रिंसिपल राजीव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 4:14 PM IST

ACP ने कहा कोर्ट में पेश होगा प्रिंसिपल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक स्कूल की छात्राओं ने मंगलवार को सीएम योगी को खून से लेटर लिखा है. 4 पेज के लेटर में छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ''प्रिंसिपल हर दिन किसी न किसी लड़की को ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी करता है. जब लड़कियां विरोध करती हैं, तो बर्बाद करने की धमकी देता है. बाबाजी हम सब भी आपकी ही बेटियां हैं, हमें न्याय दीजिए."

आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार: इधर, सीएम को लेटर लिखने की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई. वेब सिटी थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह प्रिंसिपल राजीव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.

ACP ने कहा- कोर्ट में पेश होगा प्रिंसिपल: इस मामले में ACP सलोनी अग्रवाल का कहना है कि छात्राओं की तहरीर पर तुरंत प्रिंसिपल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया था. उन पर छात्राओं से छेड़खानी और "बेड टच" करने का आरोप है. प्रिंसिपल के सिर में गंभीर चोटें थीं, इसलिए उनकी भी शिकायत दर्ज की गई. मंगलवार सुबह इस केस में प्रिंसिपल की अरेस्टिंग कर ली गई है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

"बच्चों के साथ बैड टच के मामले में धारा 354 दर्ज होती है, जिसमें 1 वर्ष से 5 वर्ष तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा बच्चों के साथ होने वाले अपराध में पोक्सो की धारा भी लगती है और उसमें भी 7 साल तक की सजा हो सकती है. यह गैर जमानती अपराध है."

-नरेश यादव, वकील

ये है पूरा मामला: पूरा मामला वेब सिटी थाना के शाहपुर बम्हैटा गांव स्थित किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल का है. 21 अगस्त को यहां की छात्राओं ने प्रिंसिपल राजीव पर अपने रूम में बुलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इधर, प्रिंसिपल ने भी कुछ छात्राओं के पेरेंट्स पर क्रॉस FIR दर्ज करवा दी है. आरोप लगाया था कि उन्होंने स्कूल में घुसकर उनका सिर फोड़ दिया. तभी से छात्राएं और उनके पेरेंट्स प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Crime In Delhi: कंझावला में होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें-भूख हड़ताल पर बैठे हिंदू राव अस्पताल के सफाई कर्मचारी, अस्पताल प्रशासन पर लगाया भेद-भाव का आरोप

ACP ने कहा कोर्ट में पेश होगा प्रिंसिपल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक स्कूल की छात्राओं ने मंगलवार को सीएम योगी को खून से लेटर लिखा है. 4 पेज के लेटर में छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ''प्रिंसिपल हर दिन किसी न किसी लड़की को ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी करता है. जब लड़कियां विरोध करती हैं, तो बर्बाद करने की धमकी देता है. बाबाजी हम सब भी आपकी ही बेटियां हैं, हमें न्याय दीजिए."

आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार: इधर, सीएम को लेटर लिखने की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई. वेब सिटी थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह प्रिंसिपल राजीव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.

ACP ने कहा- कोर्ट में पेश होगा प्रिंसिपल: इस मामले में ACP सलोनी अग्रवाल का कहना है कि छात्राओं की तहरीर पर तुरंत प्रिंसिपल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया था. उन पर छात्राओं से छेड़खानी और "बेड टच" करने का आरोप है. प्रिंसिपल के सिर में गंभीर चोटें थीं, इसलिए उनकी भी शिकायत दर्ज की गई. मंगलवार सुबह इस केस में प्रिंसिपल की अरेस्टिंग कर ली गई है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

"बच्चों के साथ बैड टच के मामले में धारा 354 दर्ज होती है, जिसमें 1 वर्ष से 5 वर्ष तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा बच्चों के साथ होने वाले अपराध में पोक्सो की धारा भी लगती है और उसमें भी 7 साल तक की सजा हो सकती है. यह गैर जमानती अपराध है."

-नरेश यादव, वकील

ये है पूरा मामला: पूरा मामला वेब सिटी थाना के शाहपुर बम्हैटा गांव स्थित किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल का है. 21 अगस्त को यहां की छात्राओं ने प्रिंसिपल राजीव पर अपने रूम में बुलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इधर, प्रिंसिपल ने भी कुछ छात्राओं के पेरेंट्स पर क्रॉस FIR दर्ज करवा दी है. आरोप लगाया था कि उन्होंने स्कूल में घुसकर उनका सिर फोड़ दिया. तभी से छात्राएं और उनके पेरेंट्स प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- Crime In Delhi: कंझावला में होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें-भूख हड़ताल पर बैठे हिंदू राव अस्पताल के सफाई कर्मचारी, अस्पताल प्रशासन पर लगाया भेद-भाव का आरोप

Last Updated : Aug 29, 2023, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.