ETV Bharat / state

जांबाज पायलट समीर अबरोल का 'राष्ट्रीय' सम्मान के साथ हुआ अंतिम विदाई - sameer

नर्ई दिल्ली/गाजियाबाद: बेंगलुरु में हुए मिराज 2000 विमान क्रैश मामले में मारे गए पायलट समीर अबरोल का गाजियाबाद में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान शहर के तमाम लोग मौजूद रहे. समीर के बचपन के टीचर भी इस दौरान मौजूद रहे. सभी की आंखें नम थी. पायलट समीर को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

जांबाज पायलट समीर को अंतिम विदाई
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 9:07 PM IST

गाजियाबाद के गांधीनगर इलाके में समीर अबरोल का घर है, आज सुबह उनकी अंतिम विदाई घर से ही शुर हुई और हिंडन नदी के पास अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंची. तमाम प्रशासनिक अधिकारी और वायु सेना के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे. सभी ने नम आंखों से समीर को अंतिम विदाई दी.

वायुसेना के अधिकारियों के साथ-साथ सभी ने समीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह भी पहुंचे और उन्होंने भी समीर को अंतिम विदाई दी. पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ समीर को विदा किया गया.

विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह भी रहे मौजूद
undefined

अंतिम विदाई में पहुंचे समीर के स्कूल टीचर्स नम आंखों से उनके स्कूली दिनों का जिक्र करते सुनाई दिए. समीर के टीचर्स ने बताया कि बचपन से ही समीर काफी फोकस रहते थ और उनका सपना था कि वो पायलट बने. वहीं परिवार के करीबी एसपी सिंह का कहना है कि मामले में जांच होनी चाहिए. ये बेहद दुखद है कि एक लापरवाही ने समीर जैसे होनहार पायलट की जान ले ली.

जांबाज पायलट समीर को अंतिम विदाई

undefined
समीर को अंतिम विदाई देते समय सब ने उन्हें याद किया और यह कहा कि समीर हमेशा सबके दिलों में जिंदा रहेंगे.

समीर ने देश का गौरव हमेशा बढ़ाया है उनके स्कूल टीचर्स ने कुछ बातें भी शेयर की. उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स में समीर काफी अच्छे थे और स्कूल में कभी किसी से झगड़ा भी नहीं करते थे. उनका व्यवहार काफी विनम्र था. ऐसे देश भक्ति से लबरेज पायलट को खोने का गम सभी को है.

गाजियाबाद के गांधीनगर इलाके में समीर अबरोल का घर है, आज सुबह उनकी अंतिम विदाई घर से ही शुर हुई और हिंडन नदी के पास अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंची. तमाम प्रशासनिक अधिकारी और वायु सेना के अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे. सभी ने नम आंखों से समीर को अंतिम विदाई दी.

वायुसेना के अधिकारियों के साथ-साथ सभी ने समीर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह भी पहुंचे और उन्होंने भी समीर को अंतिम विदाई दी. पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ समीर को विदा किया गया.

विदेश राज्यमंत्री वी.के. सिंह भी रहे मौजूद
undefined

अंतिम विदाई में पहुंचे समीर के स्कूल टीचर्स नम आंखों से उनके स्कूली दिनों का जिक्र करते सुनाई दिए. समीर के टीचर्स ने बताया कि बचपन से ही समीर काफी फोकस रहते थ और उनका सपना था कि वो पायलट बने. वहीं परिवार के करीबी एसपी सिंह का कहना है कि मामले में जांच होनी चाहिए. ये बेहद दुखद है कि एक लापरवाही ने समीर जैसे होनहार पायलट की जान ले ली.

जांबाज पायलट समीर को अंतिम विदाई

undefined
समीर को अंतिम विदाई देते समय सब ने उन्हें याद किया और यह कहा कि समीर हमेशा सबके दिलों में जिंदा रहेंगे.

समीर ने देश का गौरव हमेशा बढ़ाया है उनके स्कूल टीचर्स ने कुछ बातें भी शेयर की. उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स में समीर काफी अच्छे थे और स्कूल में कभी किसी से झगड़ा भी नहीं करते थे. उनका व्यवहार काफी विनम्र था. ऐसे देश भक्ति से लबरेज पायलट को खोने का गम सभी को है.

Intro:गाजियाबाद । बेंगलुरु में हुए मिराज 2000 विमान क्रैश मामले में मारे गए पायलट समीर अबरोल का गाजियाबाद में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान शहर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। समीर के बचपन के टीचर भी इस दौरान मौजूद रहे। सभी की आंखें नम थी। वायु सेना के तमाम बड़े अधिकारी भी इस दौरान पहुंचे । और राष्ट्रीय सम्मान के साथ समीर को अंतिम विदाई दी गई।


Body:गाजियाबाद के गांधीनगर इलाके में समीर अबरोल का घर है। आज सुबह उनकी अंतिम विदाई घर से ही शुरू की गई। और हिंडन नदी के पास अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंची। तमाम प्रशासनिक अधिकारी और वायु सेना के अधिकारी इस दौरान मौजूद थे। सभी ने नम आंखों से समीर को अंतिम विदाई दी। वायु सेना के अधिकारियों के साथ साथ सभी ने समीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह भी पहुंचे। और उन्होंने भी समीर को अंतिम विदाई दी। पुरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ समीर को विदा किया गया। इस दौरान मौजूद समीर के टीचर्स ने बताया कि बचपन से ही समीर काफी फोकस रहते थे। और उनका सपना था कि वह पायलट बने। वहीं परिवार के करीबी एसपी सिंह का कहना है कि मामले में जांच होनी चाहिए। यह बेहद दुखद है कि एक लापरवाही ने समीर जैसे होनहार पायलट की जान ले ली।


Conclusion:समीर को अंतिम विदाई देते समय सब ने याद किया। और यह कहा कि समीर हमेशा उनके दिलों में जिंदा रहेंगे। समीर ने देश का गौरव हमेशा बढ़ाया है। उनके स्कूल टीचर्स ने कुछ बातें भी शेयर की। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट में समीर काफी अच्छे थे। और स्कूल में कभी किसी से झगड़ा भी नहीं करते थे। उनका व्यवहार काफी विनम्र था। ऐसे देश भक्ति से लबरेज पायलट को खोने का गम सभी को ताजिंदगी रहेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.