नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी मुंहबोली नाबालिग भांजी के साथ अश्लील हरकत की. परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से अवैध चाकू बरामद किया गया है. पुलिस उसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है.
थाना एक्सप्रेसवे प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने बुधवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 9 मई की दोपहर भंगेल गांव में कोचिंग पढ़ने जा रही थी. संदीप नाम का व्यक्ति उनकी बेटी से मिला. आरोप है कि उसने लड़की को जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और उसे सुनसान जगह पर लेकर गया. तथा वहां उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.
इसे भी पढ़े: DTC बस में महिला ने की जमकर पिटाई, पैसे चोरी कर भाग रहा था बदमाश
आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए थाना एक्सप्रेसवे के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दी गई सूचना के आधार पर तत्काल थाने में मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु टीम गठित की गई. जिसमें लोकल इंटेलिजेंस, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज आदि की मदद से थाना एक्सप्रेस वे पुलिस ने पुस्ता रोड ग्राम नगली कट के पास से आरोपी रंजीत उर्फ संदीप पुत्र राजू निवासी वाजिदपुर नोएडा को गिरफ्तार कर लिया. जिसके कब्जे से एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़े: Wrestlers Protest Case: बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग रेसलर का बयान दर्ज