ETV Bharat / state

Contractor Shot: गाजियाबाद में बिजली विभाग के ठेकेदार को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर - बिजली विभाग के ठेकेदार को मारी गोली

गाजियाबाद में शनिवार को बिजली विभाग के ठेकेदार को बदमाश गोली मारकर फरार हो गए, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कहा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Electricity contractor shot
Electricity contractor shot
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 10:23 AM IST

रवि कुमार, डीसीपी ग्रामीण

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बिजली विभाग के ठेकेदार को बाइक सवार बदमाशों द्वारा शनिवार को गोली मारने की घटना सामने आई है, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है और वारदात के पीछे का कारण भी साफ नहीं है. पुलिस मामले में तफ्तीश में जुटी हुई है और जिस गांव में यह वारदात हुई है, वहां पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों भी खंगाले जा रहे हैं.

आपसी दुश्मनी का एंगल: दरअसल मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव का है, जहां पर 50 वर्षीय नवीन भारद्वाज को गोली मार दी गई. बदमाश शनिवार रात बाइक पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें से दो गोलियां नवीन को लगी, जिससे वह घायल हो गया. घटना के वक्त नवीन अपने घर जा रहा था. पुलिस मामले की जांच आपसी दुश्मनी के एंगल से कर रही है और नवीन के पुराने विवाद भी चेक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Bihar Violence: बिहार में फिर भड़की हिंसा, नालंदा में दो लोगों को लगी गोली, सासाराम में ब्लास्ट से 5 घायल

घायल की हालत गंभीर: नवीन को फिलहाल गाजियाबाद स्थित यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया गया है और उसके होश में आने के बाद पुलिस उनका बयान दर्ज करेगी. हालांकि ठेकेदार की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. पुलिस नवीन के परिवार से भी बातचीत कर रही है और उनका दावा है कि आरोपियों को तलाश कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जिसके चलते यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में एकतरफा प्यार में अंधे आशिक ने दो बच्चों की मां पर चलाई गोली

रवि कुमार, डीसीपी ग्रामीण

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बिजली विभाग के ठेकेदार को बाइक सवार बदमाशों द्वारा शनिवार को गोली मारने की घटना सामने आई है, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है और वारदात के पीछे का कारण भी साफ नहीं है. पुलिस मामले में तफ्तीश में जुटी हुई है और जिस गांव में यह वारदात हुई है, वहां पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है. साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों भी खंगाले जा रहे हैं.

आपसी दुश्मनी का एंगल: दरअसल मामला गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव का है, जहां पर 50 वर्षीय नवीन भारद्वाज को गोली मार दी गई. बदमाश शनिवार रात बाइक पर सवार होकर आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिसमें से दो गोलियां नवीन को लगी, जिससे वह घायल हो गया. घटना के वक्त नवीन अपने घर जा रहा था. पुलिस मामले की जांच आपसी दुश्मनी के एंगल से कर रही है और नवीन के पुराने विवाद भी चेक किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Bihar Violence: बिहार में फिर भड़की हिंसा, नालंदा में दो लोगों को लगी गोली, सासाराम में ब्लास्ट से 5 घायल

घायल की हालत गंभीर: नवीन को फिलहाल गाजियाबाद स्थित यशोदा अस्पताल में एडमिट कराया गया है और उसके होश में आने के बाद पुलिस उनका बयान दर्ज करेगी. हालांकि ठेकेदार की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. पुलिस नवीन के परिवार से भी बातचीत कर रही है और उनका दावा है कि आरोपियों को तलाश कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, जिसके चलते यहां पुलिस बल की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में एकतरफा प्यार में अंधे आशिक ने दो बच्चों की मां पर चलाई गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.