ETV Bharat / state

Manish Sisodia Sunday Breakfast Meeting: अपने काम की बदौलत बच्चों की जिन्दगी को संवारते हैं शिक्षक - मनीष सिसोदिया ने शिक्षकों के साथ बैठक की

उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षक दिवस के पूर्व अपने शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है. इससे पहले उन्हाेंने स्कूल प्रमुखाें के साथ बैठक की. बैठक में स्कूलों, बच्चों, शिक्षकों की बेहतरी के साथ-साथ स्कूलों में नए प्रयोगों को अपनाने, उसे अन्य स्कूलों के साथ साझा करने के साथ स्कूल व कम्युनिटी के बीच और बेहतर संबंध स्थापित करने पर चर्चा की ( Manish Sisodia held a meeting with teachers).

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 6:32 PM IST

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षक दिवस से पूर्व दिल्ली के कुछ स्कूल प्रमुखों के साथ ‘संडे ब्रेकफास्ट’ पर बैठक की (Manish Sisodia Sunday Breakfast Meeting). इसमें अपने शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है. केजरीवाल सरकार के शिक्षा मंत्री के नाते मुझे गर्व है कि हमारे स्कूल प्रमुख लगातार अनूठे प्रयोग कर रहे हैं. नए सिरे से सोच रहे हैं और नवाचारों को अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल प्रमुखों के शानदार काम पर आज दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश को गर्व है.

क्योंकि स्कूल प्रमुख ही सरकार व स्कूलों के बीच की वो मुख्य कड़ी हैं, जो शिक्षा संबंधी सभी नीतियों के जमीनी-स्तर पर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करते हैं. सुनिश्चित करते हैं कि एक-एक बच्चा सकारात्मक रूप से प्रभावित हो. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में आज जो बदलाव दिख रहे हैं वो हमारे स्कूल प्रमुखों के कारण ही संभव हो पाए हैं. अपने सभी शिक्षक साथियों के इनोवेटिव आइडियाज को बढ़ावा देकर, हमेशा टीचर्स व बच्चों को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. स्कूल में शानदार लर्निंग एनवायरनमेंट तैयार कर स्कूलों की दशा-दिशा ही बदल दी है.

इसे भी पढ़ेंः मिलेट मीटअप कार्यक्रम का आयोजन, पोषक आहार को बढ़ावा देने पर दिया जोर

यही कारण है कि पिछले सात सालों में हमारे स्कूलों ने नई ऊंचाइयां हासिल की है. अब हमारे शिक्षक अपनी कड़ी मेहनत और शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ भारत को विश्व का नंबर.1 देश बनाने का काम करेंगे. उपमुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के पूर्व अपने शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है (Manish Sisodia expressed gratitude to teachers ). हमारे शिक्षक अपने कामों से लाखों जिंदगियों को प्रभावित करते हैं. हमारे शिक्षक देश की नींव हमारे बच्चों को तैयार करते हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं. यह दिल्ली के टीम एजुकेशन के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षक दिवस से पूर्व दिल्ली के कुछ स्कूल प्रमुखों के साथ ‘संडे ब्रेकफास्ट’ पर बैठक की (Manish Sisodia Sunday Breakfast Meeting). इसमें अपने शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है. केजरीवाल सरकार के शिक्षा मंत्री के नाते मुझे गर्व है कि हमारे स्कूल प्रमुख लगातार अनूठे प्रयोग कर रहे हैं. नए सिरे से सोच रहे हैं और नवाचारों को अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल प्रमुखों के शानदार काम पर आज दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश को गर्व है.

क्योंकि स्कूल प्रमुख ही सरकार व स्कूलों के बीच की वो मुख्य कड़ी हैं, जो शिक्षा संबंधी सभी नीतियों के जमीनी-स्तर पर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करते हैं. सुनिश्चित करते हैं कि एक-एक बच्चा सकारात्मक रूप से प्रभावित हो. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में आज जो बदलाव दिख रहे हैं वो हमारे स्कूल प्रमुखों के कारण ही संभव हो पाए हैं. अपने सभी शिक्षक साथियों के इनोवेटिव आइडियाज को बढ़ावा देकर, हमेशा टीचर्स व बच्चों को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. स्कूल में शानदार लर्निंग एनवायरनमेंट तैयार कर स्कूलों की दशा-दिशा ही बदल दी है.

इसे भी पढ़ेंः मिलेट मीटअप कार्यक्रम का आयोजन, पोषक आहार को बढ़ावा देने पर दिया जोर

यही कारण है कि पिछले सात सालों में हमारे स्कूलों ने नई ऊंचाइयां हासिल की है. अब हमारे शिक्षक अपनी कड़ी मेहनत और शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ भारत को विश्व का नंबर.1 देश बनाने का काम करेंगे. उपमुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस के पूर्व अपने शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान रहा है (Manish Sisodia expressed gratitude to teachers ). हमारे शिक्षक अपने कामों से लाखों जिंदगियों को प्रभावित करते हैं. हमारे शिक्षक देश की नींव हमारे बच्चों को तैयार करते हैं. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं. यह दिल्ली के टीम एजुकेशन के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.