नई दिल्ली/गाजियाबाद: गजियाबाद के छोटे से कस्बे मुरादनगर की रहने वाली हेमा शर्मा बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं. यमला पगला दीवाना, दबंग 3 समेत बॉलीवुड की कई फिल्मों में अदाकारी करने के बाद अब हेमा शर्मा ने वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही है. हाल ही में लॉन्च हुई वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश में हेमा शर्मा ने एक बच्चे की मां का रोल निभाया है. दर्शकों को हेमा शर्मा की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है.
अदाकारा हेमा शर्मा बताती हैं कि उन्हें बचपन से ही डांस और अदाकारी का बेहद शौक था. कम उम्र में ही उन्होंने अदाकारा बनने का इरादा कर लिया था. करियर की शुरुआत करने के लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया. एक मिडिल क्लास परिवार से होने के चलते शुरुआत में कई चुनौतियां मुंबई जैसे बड़े शहर में रहने और खाने का खर्च उठाना आसान नहीं था. शुरुआत में मुश्किलों में गुजरे लेकिन धीरे-धीरे बॉलीवुड में फिल्मी जगत के लोगों से मिलना जुलना शुरू हुआ. फिर कहीं उन्हें धीरे-धीरे फिल्मों में रोल मिलने लगे. यमला पगला दीवाना, दबंग 3 समेत कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुकी है.
हाल ही में लॉन्च हुई इंस्पेक्टर अविनाश वेब सीरीज में उनकी दमदार एक्टिंग में फैंस को चौंका दिया है. हेमा शर्मा बताती हैं कि इंस्पेक्टर अभिनाश वेब सीरीज में एक्टिंग कर उन्हें काफी सीखने को मिला है. वेब सीरीज में हेमा ने एक दर्द भरी मां का किरदार निभाया है. वेब सीरीज में मौजूद उनके सभी सीन एक टेक में शूट हुए हैं. हेमा के मुताबिक इंस्पैक्टर अविनाश में लीड एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी उनकी एक्टिंग को काफी सराहा है.
हेमा शर्मा, हेमा मालिनी और विदया बालन को अपना आदर्श मानती हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर शर्मा के करीब साढ़े चार लाख फॉलोअर्स है, जबकि, फेसबुक और यूट्यूब पर तकरीबन पांच लाख सब्सक्राइबर हैं. वह कहती हैं कि महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए लगातार संघर्ष करते रहना चाहिए. बताती हैं कि गांव और कस्बों में रहने वाली महिलाओं के लिए आगे बढ़ना थोड़ा बहुत चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन चुनौतियों के बाद ही जिंदगी बेहतर होती है. एक महिला जो चाहे वह हासिल कर सकती है बस आत्मविश्वास और हौसले के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें : Mumbaikar: संतोष सिवन का खुलासा, बताया- फिल्म 'मुंबईकर' को किन-किन जगहों पर किया शूट