नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पटपड़गंज वार्ड में डेंगू , चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी मच्छर से होने वाली जानलेवा बीमारियों से बचाव को लेकर कई फागिंग और एंटी लार्वा दवाइयों का छिड़काव किया गया. इस दौरान RWA के पदाधिकारी के साथ स्थानीय निगम पार्षद व पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह मौजूद रहे. जो कि कर्मचारियों को निर्देशित करते रहे, ताकि कुछ कमियां ना रह जाएं. इस दौरान बिपिन बिहारी सिंह खुद भी फॉगिंग करते नज़र आए.
निगम पार्षद बिपिन बिहारी ने बताया कि पटपड़गंज वार्ड अंतर्गत सद्भावना सोसाइटी, मयूर विहार पाकेट 4 के अलावा पटपड़गंज के कई इलाकों में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया के मद्देनजर फागिंग करवाई जा रही है, ताकि जानलेवा बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके. पार्षद बिपिन बिहारी ने कहा कि दिन प्रतिदिन मच्छर से बीमारियों की संभावना बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए पूरे वार्ड में फॉगिंग और एंटिलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है.