नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के कृष्णा विहार इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई. इसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस बीच आग एक फैक्ट्री से उसी यूनिट की तीन फैक्ट्री तक पहुंच चुकी थी. आग बुझाने में कई घंटे का वक्त लग गया. दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची. फैक्ट्री में एक गोदाम भी था जो जलकर खाक हो गया. गत्ते की फैक्ट्री बताई जा रही है जिसमें आग लगी. लेकिन वहां पर कूलर बनाने से संबंधित चीजें भी रखी हुई थी.
मामला गाजियाबाद के कृष्णा विहार इलाके का है. लाल कुआं के पास यह इलाका है. शनिवार देर रात फैक्ट्री में आग की सूचना मिली. इसके बाद दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर रवाना हो गई. फैक्ट्री में पहुंचकर देखा गया तो वहां पर एक फैक्ट्री के भीतर तीन फैक्ट्री काम कर रही थी, जिसमें वॉश बेसिन बनाने का काम हो रहा था. वहीं गत्ते भी बनाए जा रहे थे. फैक्ट्री में कूलर बनाने से संबंधित मटेरियल रखा हुआ था. आग अचानक भड़कने लगी, जिसे बुझाने में दमकल विभाग को करीब कई घंटे की मशक्कत लग गई. हालांकि राहत की बात यह है कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. सूचना के मुताबिक जिस समय फैक्ट्री में आग लगी, उस समय कुछ लोग वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई.
ये भी पढ़ेंः Delhi Fire: कमला मार्किट के गोदाम में लगी भीषण आग, आग बुझाने का काम जोरों पर
मामले में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती दौर में यही माना जा रहा है कि आग किसी बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट से लगी होगी. लेकिन यह भी पता लगाया जा रहा है कि यहां पर आग बुझाने से संबंधित इंतजाम पूरे थे या नहीं. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां कोतवाली फायर स्टेशन और वैशाली फायर स्टेशन से पहुंची थी. कुल 7 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है.
ये भी पढे़ंः Delhi Fire: द्वारका सबसिटी के सोसायटी में लगी भीषण आग, बुजुर्ग की मौत