नई दिल्ली: मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान तकरीबन डेढ़ महीने से जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील में धरने पर बैठे हुए हैं. इतने दिन बीत जाने के बावजूद सुनवाई ना होने से नाराज किसानों ने आज तहसील में तालाबंदी की घोषणा की थी. जिसको प्रशासन से हुई वार्ता के बाद फिलहाल टाल दिया गया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने किसान नेता बबली गुर्जर से बातचीत की.
ईटीवी भारत को धरने का प्रतिनिधित्व कर रहे किसान नेता बबली गुर्जर ने बताया कि एक समान मुआवजे की मांग को लेकर बीते कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात हुई थी. जहां पर मुख्यमंत्री ने उनको मेरठ मंडल की कमिश्नर से जांच रिपोर्ट मंगाने के बाद उनकी मांगों पर विचार करने के लिए कहा गया था.
इसलिए तकरीबन 15 दिन से किसान मेरठ मंडल के कमिश्नर से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन उनको मिलने का समय नहीं दिया जा रहा था. जिसको लेकर किसानों में आक्रोश था इसीलिए किसानों और बैनामा संघ के दोनों अध्यक्षों के सहयोग से उन्होंने आज तहसील परिसर में तालाबंदी की घोषणा की हुई थी.
मेरठ मंडल की कमिश्नर से होगी शाम को वार्ता
किसान नेता बबली गुर्जर ने बताया कि प्रशासन से वार्ता के बाद आज उनकी जिलाधिकारी कार्यालय में मेरठ मंडल की कमिश्नर के साथ वार्ता तय हो गई है. इसीलिए फिलहाल तालाबंदी को डाल दिया गया है, लेकिन तहसील परिसर में बैनामा संघ के अध्यक्षों द्वारा दिए गए समर्थन के बाद आज तहसील परिसर में बैनामा लेखन का काम नहीं हो रहा है.