नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वी दिल्ली नगर निगम समय से पहले अपना बजट पेश करेगा. बजट को लेकर निगम के तमाम अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं और विभिन्न समितियों से बजट के मद्देनजर उनकी राय ली जा रही है.
गौरतलब है कि आगामी फरवरी महीने में दिल्ली विधानसभा के चुनाव होने हैं और अभी से ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा इसकी तैयारियां की जा रही हैं. ऐसे में निगम के तमाम नेता भी चुनाव की तैयारियों में जुटने लगे हैं.
जल्दी पेश होगा बजट
कई ऐसे भी पार्षद हैं जो विधायक की टिकट पाने की जुगत में लगे हैं. आमतौर पर निगम का बजट दिसंबर महीने में पेश किया जाता है, लेकिन दिल्ली में विधानसभा चुनाव के कारण इसे जल्द पेश किया जाएगा.
18 नवंबर से शुरू बजट सत्र
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम का बजट सत्र 18 नवंबर से शुरू हो रहा है. जहां बजट को लेकर चर्चा की जाएगी. बजट के निर्माण को लेकर विभिन्न समितियों से सलाह ली जा रही है ताकि उनकी जरूरतों को भी बजट में शामिल किया जा सके. इसके साथ ही निगम की आय और व्यय का भी हिसाब रखा जा रहा है ताकि बजट पेश करते समय किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन खुद कर रहे हैं बैठक
निगम में पेश होने वाले बजट की तैयारियों को लेकर स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन संदीप कपूर खुद अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने शाहदरा साउथ और नॉर्थ जोन के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक के दौरान दोनों जोन से प्राप्त होने वाले राजस्व और व्यय पर विस्तार से चर्चा हुई.