ETV Bharat / state

दिलशाद कॉलोनी: मोबाइल टावर लगाने को लेकर J&K पॉकेट और EDMC में ठनी

मोबाइल टावर लगाने के लिए ईडीएमसी ने पूर्वी दिल्ली में में करीब 185 स्थानों को चिन्हित किया था. दिलशाद कॉलोनी वार्ड में भी दो स्थानों पर ये टावर लगने थे. लेकिन स्थानीय आरडब्लयूए मोबाइल टावर लगाने का कड़ा विरोध कर रही है.

East delhi residents are opposing mobile tower installation in their colony
आरडब्लयूए ने मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 2:13 PM IST

नई दिल्ली : फंड की कमी से जूझते पूर्वी नगर निगम ने अपने खाली खजाने को भरने के लिए मोबाइल टावर लगवाने की जो चाल चली है वो अब उन्हीं पर भारी पड़ने लगी है. कॉलोनियों में स्थानीय निवासी मोबाइल टावर लगाने का कड़ा विरोध कर रहे हैं.

आरडब्लयूए ने मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया
मोबाइल टावर के लिए क्षेत्र में 185 स्थानों को चिन्हित किया थाजानकारी के अनुसार ईडीएमसी ने मोबाइल टावर लगाने के लिए अपने क्षेत्र में करीब 185 स्थानों को चिन्हित किया था. दिलशाद कॉलोनी वार्ड में भी दो स्थानों पर ये टावर लगने थे. इसमें से एक टावर जे एंड के पॉकेट में लगना प्रस्तावित था. लेकिन स्थानीय आरडब्लयूए इसके सख्त खिलाफ है.

उनका कहना है कि टावरों से रेडिएशन निकलता है. बेशक इसकी मात्रा कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन यह रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और वे इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे.


स्थानीय आरडब्लयूए के प्रेसिडेंट डी के भंडारी बताते हैं कि उनकी कॉलोनी में जो जगह चिन्हित की गई है वो मकानों से बिल्कुल सटे हुए हैं. यहां निगम के पार्क की चौड़ाई 10 फीट भी नहीं है, जबकि नॉर्म्स के अनुसार टावर लगाने में करीब 40 फीट जगह दरकार होगी.

ये भी पढ़ें:-शिक्षक के साथ हुई बदसलूकी पर कार्रवाई की मांग, शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

जाहिर है ऐसे में टावर जन उपयोग का स्थान घेरेगी. स्थानीय निगम पार्षद इंदिरा झा का कहना है कि फैसला जन भावना को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा.

नई दिल्ली : फंड की कमी से जूझते पूर्वी नगर निगम ने अपने खाली खजाने को भरने के लिए मोबाइल टावर लगवाने की जो चाल चली है वो अब उन्हीं पर भारी पड़ने लगी है. कॉलोनियों में स्थानीय निवासी मोबाइल टावर लगाने का कड़ा विरोध कर रहे हैं.

आरडब्लयूए ने मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया
मोबाइल टावर के लिए क्षेत्र में 185 स्थानों को चिन्हित किया थाजानकारी के अनुसार ईडीएमसी ने मोबाइल टावर लगाने के लिए अपने क्षेत्र में करीब 185 स्थानों को चिन्हित किया था. दिलशाद कॉलोनी वार्ड में भी दो स्थानों पर ये टावर लगने थे. इसमें से एक टावर जे एंड के पॉकेट में लगना प्रस्तावित था. लेकिन स्थानीय आरडब्लयूए इसके सख्त खिलाफ है.

उनका कहना है कि टावरों से रेडिएशन निकलता है. बेशक इसकी मात्रा कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन यह रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और वे इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे.


स्थानीय आरडब्लयूए के प्रेसिडेंट डी के भंडारी बताते हैं कि उनकी कॉलोनी में जो जगह चिन्हित की गई है वो मकानों से बिल्कुल सटे हुए हैं. यहां निगम के पार्क की चौड़ाई 10 फीट भी नहीं है, जबकि नॉर्म्स के अनुसार टावर लगाने में करीब 40 फीट जगह दरकार होगी.

ये भी पढ़ें:-शिक्षक के साथ हुई बदसलूकी पर कार्रवाई की मांग, शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

जाहिर है ऐसे में टावर जन उपयोग का स्थान घेरेगी. स्थानीय निगम पार्षद इंदिरा झा का कहना है कि फैसला जन भावना को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.