नई दिल्ली : फंड की कमी से जूझते पूर्वी नगर निगम ने अपने खाली खजाने को भरने के लिए मोबाइल टावर लगवाने की जो चाल चली है वो अब उन्हीं पर भारी पड़ने लगी है. कॉलोनियों में स्थानीय निवासी मोबाइल टावर लगाने का कड़ा विरोध कर रहे हैं.
उनका कहना है कि टावरों से रेडिएशन निकलता है. बेशक इसकी मात्रा कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन यह रेडिएशन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और वे इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे.
स्थानीय आरडब्लयूए के प्रेसिडेंट डी के भंडारी बताते हैं कि उनकी कॉलोनी में जो जगह चिन्हित की गई है वो मकानों से बिल्कुल सटे हुए हैं. यहां निगम के पार्क की चौड़ाई 10 फीट भी नहीं है, जबकि नॉर्म्स के अनुसार टावर लगाने में करीब 40 फीट जगह दरकार होगी.
ये भी पढ़ें:-शिक्षक के साथ हुई बदसलूकी पर कार्रवाई की मांग, शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
जाहिर है ऐसे में टावर जन उपयोग का स्थान घेरेगी. स्थानीय निगम पार्षद इंदिरा झा का कहना है कि फैसला जन भावना को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा.