नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में पहली बार बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. यह कथा ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में मेट्रो स्टेशन के पास 10 से 16 जुलाई को सुनाई जाएगी. कथा के दौरान रोजाना पांच से सात लाख भक्तों के आने का अनुमान है जबकि अंतिम दिन लगभग दस लाख भक्त आने की उम्मीद जताई गई है. इस भव्य आयोजन के लिए चार लाख वर्ग फुट एरिया का वाटरप्रूफ पंडाल लगाया जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा में होने वाली इस भव्य कथा के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. यहां पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें लाखों लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम के बारे में नोएडा पुलिस को जानकारी दे दी गई है. आयोजन में करीब दस लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. वहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के लिए भी पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की गई है. कार्यक्रम की अनुमति मिल गई है और पुलिस ने सुरक्षा की जिम्मेदारी का भी आश्वासन दिया है.
नरेश ठाकुर ने बताया कि यहां आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन होगा, जिस पर करीब 4 करोड रुपए खर्च होने की उम्मीद है. इसके अलावा भव्य पंडाल में अन्य आयोजन पर भी करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को एक मूर्ति चौक से कथा स्थल तक ध्वज यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भारी संख्या में भक्त शामिल होंगे. वहीं 9 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद वाटरप्रूफ पंडाल में पंखे कूलर के अलावा ऐसी भी लगाए जाएंगे.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुयाई बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में आएंगे. उन सभी भक्तों के रहने और ठहरने के लिए भी उचित व्यवस्था की गई है, जिससे आने जाने में किसी भी भक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी. यहां पर आने वाले भक्तों के लिए शौचालय और स्नानागार की भी बेहतर व्यवस्था होगी. नरेश ठाकुर ने बताया कि 12 जुलाई को बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगाया जाएगा और 13 जुलाई को दिव्य दर्शन होंगे.
ये भी पढे़ंः अब धीरेंद्र शास्त्री ने यूपी के अलीगढ़ का नाम 'हरिगढ़' रखने की मांग उठाई