नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 96 स्थित ग्रीन बेल्ट में एक 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका मिला. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतारा. मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. काफी देर बाद युवक की पहचान हो पाई. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 96 नवनिर्मित अथॉरिटी की बिल्डिंग के पास ग्रीन बेल्ट पार्क में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुचकर फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में शव को नीचे उतारा गया. घटनास्थल को येलो टेप से सुरक्षित किया गया. प्रथम दृष्टया शरीर पर कोई चोट नहीं पाया गया. संभवतः आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. मृतक युवक की पहचान मृत्युंजय कौशिक उर्फ भानु, निवासी गली नम्बर 3 सदरपुर कालोनी, सेक्टर 45 नोएडा के रूप में हुई है. शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है. परिजन मौके पर मौजूद हैं. अन्य सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Satyendar Jain admitted to Hospital: सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, ऑक्सीजन सपोर्ट पर
डीजीपी नोएडा हरीश चन्दर ने बताया कि शुरुआती जांच में युवक द्वारा आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशान नहीं पाया गया है. हालांकि हरेक पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. परिजनों द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.