नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दबंगों की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ बदमाश एक घर पर हथौड़े से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान बदमाशों ने घर के मुख्य दरवाजे और दीवारों को हथौड़े से तोड़ने की कोशिश की. परिवार की शिकायत और वीडियो के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिस समय यह घटना हुई घर के अंदर महिला और बच्चे मौजूद थे, जो यह देखकर सहम गए. दबंगों ने घर का सामान भी बाहर फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: Noida Crime: नोएडा में नशे में धुत लड़कों ने मचाया उत्पात, वीडियो वायरल
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके की संगम विहार कॉलोनी का है. यहां उस समय चीख पुकार मच गई जब एक घर पर अचानक 20-25 लोग पहुंचे और उनमें से कुछ हथौड़े चलाने लगे. हथौड़े से घर का मुख्य गेट तोड़ा जाने लगा. घर के अंदर मौजूद महिलाएं और बच्चे चीखने लगे. इसे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जो 4 सितंबर का बताया जा रहा है. वीडियो में हथौड़े चलाते हुए आदमी को देखा जा सकता है.
आरोप है कि इस मकान पर कब्जे को लेकर एक विवाद चल रहा है. मामला कोर्ट में है. शिकायत में कहा गया है इस मकान पर अपना मालिकाना हक होने का दावा करने वाला युवक अपने साथियों के साथ पहुंचा और उसने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हथौड़े से मुख्य गेट पर हमला किया गया. छत का अगला हिस्सा भी तोड़ दिया गया. आरोप है कि घर का सामान बाहर फेंक दिया गया. घर में मौजूद महिला बच्चों की भी कोई परवाह नहीं की गई.
मामले में 20 से 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें दो लोगों को नामजद किया गया है. एसीपी रवि कुमार ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है जिस पर 4 सितंबर को ही कार्रवाई के लिए कह दिया गया था. तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक विवाद मकान के कब्जे को लेकर है. एक पक्ष का कहना है कि मकान उसका है लेकिन दूसरा पक्ष उसमें रह रहा है. मकान को खाली करवाने को लेकर पहले भी वाद विवाद हो चुका है.
ये भी पढ़ें: 20 हजार रुपए महीना दो, देह व्यापार का धंधा करो, गाजियाबाद में दरोगा के घूस मांगने का वीडियो वायरल