नई दिल्लीः गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र में निगम पार्षद के बोर्ड पर लिखे गए बीजेपी विधायक अनिल वाजपेयी के नाम के सामने किसी ने कालिख पोत दी. हालांकि ये हरकत किसने की है ये साफ नहीं हो पाया है, लेकिन इसे सांसद गौतम गंभीर और अनिल वाजपेयी के बीच हुए मतभेद से जोड़कर देखा जा रहा है.
साथ ही कांति नगर वार्ड की बीजेपी निगम पार्षद कंचन माहेश्वरी के बोर्ड पर लिखे गए विधायक के नाम पर भी कालिख पोत दी गई है. इस मामले में श्याम सुंदर अग्रवाल का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम ये घटिया हरकत किसने की है. अग्रवाल का कहना है कि विधायक और निगम पार्षद को लड़ाने की साजिश रची गई है.
अपने नाम के सामने कालिख पोते जाने पर अनिल वाजपेयी खुलकर बोलने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि छुटभैये लोगों ने ये हरकत की है और इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बता दें कि गांधी नगर मार्केट में कॉमर्शियल वाहनों की आवाजाही को लेकर गौतम गंभीर और अनिल वाजपेयी में बीच मतभेद सामने आया था. अनिल वाजपेयी ने गौतम गंभीर पर निजी स्वार्थ सिद्ध करने का आरोप भी लगाया था.