ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी का अनूठा प्रदर्शन, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को सांकेतिक तौर पर जेल में बंद दिखाया - BJP leader Krishna Nagar Dr Anil Goyal

कृष्णा नगर विधानसभा के चंदन नगर चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक तौर पर जेल बनवाया और उसमें कैदी की वेश-भूषा और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मुखौटा पहने दो लोगों को बंद कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा.

दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी का अनूठा प्रदर्शन
दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी का अनूठा प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 3:55 PM IST

दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी का अनूठा प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल सरकार पर लगातार हमलावर है. बीजेपी की तरफ से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कृष्णा नगर विधानसभा में अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया .

कृष्णा नगर विधानसभा के चंदन नगर चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक तौर पर जेल बनवाया और उसमें कैदी की वेश-भूषा और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मुखौटा पहने दो लोगों को बंद कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. कृष्णा नगर विधानसभा के प्रभारी बीजेपी नेता डॉ अनिल गोयल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार में हुए घोटाले को जनता के बीच ले जा रही है. लोगों को ये बताया जा रहा है कि किस तरीके से अरविंद केजरीवाल सरकार में घोटाला हुआ है और उनके दो मंत्रियों को जेल जाना पड़ा है. और दोनों इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे हैं.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था युवक, अचानक ट्रेन आने से हुई मौत

डॉ अनिल गोयल ने कहा कि इस पूरे घोटाले के मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल हैं. उनके आदेश पर इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया है. सीबीआई जांच में इस बात के पूरे सबूत मिले हैं कि दिल्ली में हुए शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल हैं. ऐसे में उन्हें नैतिक रूप से मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है. उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. डॉक्टर गोयल ने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे देते तब तक भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतर कर इसी तरीके से प्रदर्शन करती रहेगी और उनके घोटाले की पोल जनता के सामने खोलती रहेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Cop Accused of Rape: महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप

दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी का अनूठा प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल सरकार पर लगातार हमलावर है. बीजेपी की तरफ से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कृष्णा नगर विधानसभा में अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया .

कृष्णा नगर विधानसभा के चंदन नगर चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक तौर पर जेल बनवाया और उसमें कैदी की वेश-भूषा और मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मुखौटा पहने दो लोगों को बंद कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. कृष्णा नगर विधानसभा के प्रभारी बीजेपी नेता डॉ अनिल गोयल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सरकार में हुए घोटाले को जनता के बीच ले जा रही है. लोगों को ये बताया जा रहा है कि किस तरीके से अरविंद केजरीवाल सरकार में घोटाला हुआ है और उनके दो मंत्रियों को जेल जाना पड़ा है. और दोनों इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे हैं.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था युवक, अचानक ट्रेन आने से हुई मौत

डॉ अनिल गोयल ने कहा कि इस पूरे घोटाले के मास्टरमाइंड अरविंद केजरीवाल हैं. उनके आदेश पर इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया गया है. सीबीआई जांच में इस बात के पूरे सबूत मिले हैं कि दिल्ली में हुए शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल हैं. ऐसे में उन्हें नैतिक रूप से मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं है. उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. डॉक्टर गोयल ने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे देते तब तक भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर उतर कर इसी तरीके से प्रदर्शन करती रहेगी और उनके घोटाले की पोल जनता के सामने खोलती रहेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Cop Accused of Rape: महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.