ETV Bharat / state

जिम ट्रेनर की हत्या के मामले में बीजेपी विधायक ने सीएम योगी से की पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग - पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग

दीक्षित पाल हत्याकांड में पीड़ित परिवार के लिए बीजेपी विधायक ने सीएम योगी से आर्थिक सहायता देने की मांग की है. वहीं इसको लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी परिवार से मिलने वाला है.

Gym trainer kills mobile shop owner
Gym trainer kills mobile shop owner
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 10:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आइफोन न मिलने पर मोबाइल शॉप मालिक की हत्या के मामले को लेकर साहिबाबाद के भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मृतक दीक्षित पाल के परिवार को आर्थिक सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा कि मृतक दीक्षित पाल की आठ माह की बेटी है और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है.

इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 28 अगस्त को मृतक के परिवार से मिलने गाजियाबाद पहुंचेगा. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल द्वारा यह जानकारी दी गई. वे पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में अर्थला स्थित मृतक के आवास पर जाकर परिवार से मिलेंगे.

यह भी पढ़ें-आईफोन न मिलने पर जिम ट्रेनर ने की मोबाइल शॉप मालिक की हत्या, बोरी में डालकर शव को लगाया ठिकाने

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद राजाराम पाल, प्रदेश सचिव फकीरचंद नागर, प्रदेश सचिव धर्मवीर डबास, गाजियाबाद जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव शामिल रहेंगे. हाल में गाजियाबाद में जिम ट्रेनर ने आईफोन के लिए मोबाइल शॉप मलिक की हत्या कर दी थी. इसके बाद जिम ट्रेनर ने मोबाइल शॉप मालिक के शव को बोरी भरकर सुनसान जगह पर स्कूटी पर छोड़कर फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर की गिरफ्तारी कर ली है और आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में सड़क किनारे खड़े टेंपो के अंदर मिला अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव, परिजनों ने कहा- हत्या की जांच करे पुलिस

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में आइफोन न मिलने पर मोबाइल शॉप मालिक की हत्या के मामले को लेकर साहिबाबाद के भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने मृतक दीक्षित पाल के परिवार को आर्थिक सहायता और पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा कि मृतक दीक्षित पाल की आठ माह की बेटी है और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है.

इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल 28 अगस्त को मृतक के परिवार से मिलने गाजियाबाद पहुंचेगा. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल द्वारा यह जानकारी दी गई. वे पूर्व सांसद राजाराम पाल के नेतृत्व में अर्थला स्थित मृतक के आवास पर जाकर परिवार से मिलेंगे.

यह भी पढ़ें-आईफोन न मिलने पर जिम ट्रेनर ने की मोबाइल शॉप मालिक की हत्या, बोरी में डालकर शव को लगाया ठिकाने

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद राजाराम पाल, प्रदेश सचिव फकीरचंद नागर, प्रदेश सचिव धर्मवीर डबास, गाजियाबाद जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव शामिल रहेंगे. हाल में गाजियाबाद में जिम ट्रेनर ने आईफोन के लिए मोबाइल शॉप मलिक की हत्या कर दी थी. इसके बाद जिम ट्रेनर ने मोबाइल शॉप मालिक के शव को बोरी भरकर सुनसान जगह पर स्कूटी पर छोड़कर फरार हो गया था. मामले में पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर की गिरफ्तारी कर ली है और आगे की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में सड़क किनारे खड़े टेंपो के अंदर मिला अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव, परिजनों ने कहा- हत्या की जांच करे पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.