नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा स्थित शिव नादर यूनिवर्सिटी में बीए सोशलॉजी थर्ड ईयर के छात्र ने प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और खुद हॉस्टल के कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद प्रबंधन ने आनन-फानन में घायल छात्रा व छात्र को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा की यथार्थ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल में जुट गई.
प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या : शिव नादर यूनिवर्सिटी में दोहरे हत्याकांड में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. पता चला कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वहीं छात्रा पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रही थी. बीए थर्ड ईयर की पढ़ाई पूरी होने के बाद गुरुवार को छात्र और छात्रा को अपने घर जाना था. दोपहर में दोनों अपने अपने हॉस्टल से डाइनिंग हॉल के पास पहुंचे और वहां पर किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई, जिसके बाद छात्र ने छात्रा को गोली मार दी. जिसमें उसकी मौत हो गई.
वहीं, इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया. यूनिवर्सिटी में लगभग 3000 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. इस हत्याकांड के बाद सभी छात्रों में भय का माहौल है. हालांकि ज्यादातर स्टूडेंट्स छुट्टियों में अपने घर जा चुके थे. अभिभावकों में यूनिवर्सिटी भेजने वाले छात्रों को लेकर काफी चिंता है. इससे यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. यहां पर पढ़ने वाले छात्र अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : प्रेमिका के परिजनों ने शादी से किया इनकार तो युवक ने दोस्त की कर दी गला रेतकर हत्या
शिव नादर विश्वविद्यालय एचसीएल फाउंडेशन के द्वारा संचालित किया जाता है. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के परिजन चिंतित है. अब सवाल यह उठ रहा है कि इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्र पिस्टल लेकर कैसे यूनिवर्सिटी के अंदर पहुंचा. इसका जवाब न तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन के पास है और न ही सुरक्षा कर्मी के पास.