नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने एमसीडी के पांच वार्डों में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर आज त्रिलोकपुरी विधानसभा के वार्ड 02ई में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान त्रिलोकपुरी से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी और रोहित कुमार भी मौजूद रहे.
एमसीडी विकास कार्य नहीं कर पा रही
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने कहा कि भाजपा के राज में एमसीडी विकास कार्य नहीं कर पा रही है. हमें दिल्ली में विकास की गति को तेजी से बढ़ाना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि दिल्ली में विकास की गति को बढ़ाना है, तो इस उपचुनाव में केजरीवाल को वोट दें.
ये भी पढ़ें:-स्विच दिल्ली अभियान का दूसरा हफ्ता, बिके 5 हजार से ज्यादा तिपहिया वाहन
यह उपचुनाव केवल पांच वार्डों का नहीं है, बल्कि दिल्ली एमसीडी का सेमीफाइनल है. आगे उन्होंने कहा कि इस उप चुनाव को जीत जाते हैं, तो 2022 में होने वाले चुनाव में एमसीडी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.
जीत हासिल करने का दावा किया
इस दौरान विधायक आतिशी ने भी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और पांचों सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया. वहीं रोहित कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी त्रिलोकपुरी वार्ड के साथ सभी पांचों वार्डो में न केवल उप चुनाव जीतेगी बल्कि आगामी निगम चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.