ETV Bharat / state

G20 Summit: चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस का पहरा, ...फिर भी धड़ाधड़ हो रही वारदात - जी20 शिखर सम्मेलन

जी20 शिखर सम्मेलन के चलते पूरी दिल्ली पर पुलिस का सख्त पहरा है. दिल्ली पुलिस, यातायात पुलिस और अद्ध सैनिक बल के जवान जगह-जगह बैरिकेड लगाकर चेकिंग कर रहे हैं. बावजूद इसके चाकूबाजी की घटनाएं होना, दिल्ली में कानून व्यवस्था पर कड़े सवाल खड़े करता है.

चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस का पहरा
चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस का पहरा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 10:11 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 10:27 PM IST

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट है. सड़कों से लेकर बाजारों तक पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान दिखाई दे रहे हैं. इतनी सख्त सुरक्षा-व्यवस्था के बीच दयालपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, जो कानून व्यवस्था पर कड़े सवाल खड़े करता है. यह तब हुआ, जब यहांं दिन-रात पुलिस का पहरा है. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर कब राजधानी में चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम लगेगी.

दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच कर रहे हैं. बॉर्डर इलाकों के एंट्री प्वाइंट पर भी जांच जारी है. इसके बावजूद राजधानी में ऐसी वारदात हो गई. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला इलाके में भी एक व्यक्ति की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, तीन से चार बदमाश मृतक के बेटे को मार रहे थे. वह अपने बेटे को बचाने आया था. लेकिन आरोपियों ने बेटे को छोड़कर उसकी हत्या कर दी.

ऐसी हत्याओं से पहले भी दहल चुकी दिल्ली:

06 अगस्त 2023: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में शाहरुख, शोएब और मासूम नाम के युवकों ने पुरानी दुश्मनी के कारण चाकू और डंडे से हमला करके ऋतिक नाम के युवक की हत्या कर दी. आरोपियों ने ऋतिक के दो दोस्तों को भी जमकर पीटा. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

06 अगस्त 2023: सदर बाजार इलाके में मोहम्मद आमिर नाम के कसाई ने समीर नाम के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आमिर और उसके एक दोस्त रिजवान को इस मामले में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि आमिर और समीर में आपसी रंजिश थी.

02 अगस्त 2023: संगम विहार इलाके में 2 अगस्त की सुबह शाहरुख नाम के युवक ने युसूफ अली नाम के लड़के की सड़क पर खुलेआम चाकू गोदकर मार डाला. किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. आखिरकार उसकी मौत हो गई.

9 जुलाई 2023: अंबेडकर नगर इलाके में रहने वाले योगेश नाम के युवक की 9 जुलाई को अपहरण करने के बाद उसके ही दोस्त शशांक ने उसकी हत्या कर दी थी. मामले को उलझाने के लिए योगेश ने घरवालों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.

28 मई 2023: मई महीने में शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की लड़की की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की थी. लड़की के शरीर पर चाकू के करीब 16 घाव पाए गए थे. चाकू से हत्या करने के बाद युवक ने उसके सर को पत्थर से भी कुचला था.

वारदातों से बदनाम हो रही राजधानी: दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो चुका है. दिल्ली पुलिस महीनों से इसकी तैयारी कर रही थी कि सम्मेलन के दौरान राजधानी में ऐसी कोई वारदात ना हो जिससे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे. इसके बावजूद इस तरह की वारदातें हो रही है. स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने शनिवार को भी कहा कि पुलिस पूरी तरह से चौकसी बरत रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 Summit: दिल्ली के बॉर्डरों पर पुलिस का सख्त पहरा, बिना परमिट आवश्यक वस्तुओं ले जा रहे वाहनों को रोका
  2. G20 Summit: यमुना खादर में उड़ता दिखा लाल रंग का उपकरण, ..तो पटेल नगर में नजर आया ड्रोन, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट है. सड़कों से लेकर बाजारों तक पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान दिखाई दे रहे हैं. इतनी सख्त सुरक्षा-व्यवस्था के बीच दयालपुर में युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई, जो कानून व्यवस्था पर कड़े सवाल खड़े करता है. यह तब हुआ, जब यहांं दिन-रात पुलिस का पहरा है. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर कब राजधानी में चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम लगेगी.

दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान बैरिकेड लगाकर वाहनों की जांच कर रहे हैं. बॉर्डर इलाकों के एंट्री प्वाइंट पर भी जांच जारी है. इसके बावजूद राजधानी में ऐसी वारदात हो गई. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला इलाके में भी एक व्यक्ति की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, तीन से चार बदमाश मृतक के बेटे को मार रहे थे. वह अपने बेटे को बचाने आया था. लेकिन आरोपियों ने बेटे को छोड़कर उसकी हत्या कर दी.

ऐसी हत्याओं से पहले भी दहल चुकी दिल्ली:

06 अगस्त 2023: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में शाहरुख, शोएब और मासूम नाम के युवकों ने पुरानी दुश्मनी के कारण चाकू और डंडे से हमला करके ऋतिक नाम के युवक की हत्या कर दी. आरोपियों ने ऋतिक के दो दोस्तों को भी जमकर पीटा. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

06 अगस्त 2023: सदर बाजार इलाके में मोहम्मद आमिर नाम के कसाई ने समीर नाम के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने आमिर और उसके एक दोस्त रिजवान को इस मामले में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि आमिर और समीर में आपसी रंजिश थी.

02 अगस्त 2023: संगम विहार इलाके में 2 अगस्त की सुबह शाहरुख नाम के युवक ने युसूफ अली नाम के लड़के की सड़क पर खुलेआम चाकू गोदकर मार डाला. किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. आखिरकार उसकी मौत हो गई.

9 जुलाई 2023: अंबेडकर नगर इलाके में रहने वाले योगेश नाम के युवक की 9 जुलाई को अपहरण करने के बाद उसके ही दोस्त शशांक ने उसकी हत्या कर दी थी. मामले को उलझाने के लिए योगेश ने घरवालों से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.

28 मई 2023: मई महीने में शाहबाद डेरी इलाके में 16 साल की लड़की की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की थी. लड़की के शरीर पर चाकू के करीब 16 घाव पाए गए थे. चाकू से हत्या करने के बाद युवक ने उसके सर को पत्थर से भी कुचला था.

वारदातों से बदनाम हो रही राजधानी: दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो चुका है. दिल्ली पुलिस महीनों से इसकी तैयारी कर रही थी कि सम्मेलन के दौरान राजधानी में ऐसी कोई वारदात ना हो जिससे की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे. इसके बावजूद इस तरह की वारदातें हो रही है. स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने शनिवार को भी कहा कि पुलिस पूरी तरह से चौकसी बरत रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 Summit: दिल्ली के बॉर्डरों पर पुलिस का सख्त पहरा, बिना परमिट आवश्यक वस्तुओं ले जा रहे वाहनों को रोका
  2. G20 Summit: यमुना खादर में उड़ता दिखा लाल रंग का उपकरण, ..तो पटेल नगर में नजर आया ड्रोन, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर
Last Updated : Sep 9, 2023, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.