नई दिल्ली: जामा मस्जिद पर बीते 79 दिनों से जारी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ धरने को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
धरना कुछ समय के लिए स्थगित
दिल्ली की जामा मस्जिद पर बीते 79 दिनों से सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ धरना जारी थी. लेकिन धरना प्रदर्शन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है. कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के दिशा निर्देश को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
'जल्द दोबारा शुरू होगा धरना'
इसकी जानकारी धरने की अगुवाई करने वाली जन्नत फारूकी ने खुद दी है. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया मे इन दिनों कोरोना वायरस फैला हुआ है. जिसे देखते हुए कुछ समय के लिए हम भी अपना धरना स्थगित कर रहे है.
उन्होंने कहा कि ये लड़ाई 79 दिनों से जारी है और आगे भी जारी रहेगी. जैसे ही हालात ठीक होंगे धरने फिर से शुरू कर दिया जाएगा.