ETV Bharat / state

ऐतिहासिक शाही ईदगाह की स्थिति खराब, लापरवाह है प्रशासन ! - arvind kejriwal

दिल्ली की अहम ईदगाह में शामिल कसाब पुरी के ईदगाह की स्थिति पिछले कई दिनों से बेहद खराब है. ईदगाह के अंदर काफी गंदगी है और सारी बाउंड्री और सीढ़ियां टूटी हुई है. लोगों ने इस स्थिति पर अपनी नाराजगी दिखाई है.

Historical royal Idgah situation deteriorated
शाही ईदगाह
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की अहम शाही ईदगाह कसाब पुरी की स्थिति पिछले दिनों से काफी खराब है जबकि ये ऐतिहासिक ईदगाह माना जाता है. इस ईदगाह को साफ और गंदगी से मुक्त होना चाहिए था बजाय उसके यहां सभी सुविधाएं होनी चाहिए थी.

दिल्ली का ईदगाह हुआ लावारिस

दिल्ली वक्फ बोर्ड ने नहीं देखा ईदगाह का हाल
ऐतिहासिक ईदगाह है मगर अफसोस यहां ये है की कमेटी और दिल्ली वक्फ बोर्ड ने इसकी बर्बादी और खस्ता हाली के सिवा कुछ नहीं किया.

क्या कहते हैं आसपास के लोग-
ईटीवी भारत को यहां के लोगों ने बताया कि-

ईदगाह के आसपास के पार्क काफी गंदे रहते है जहां कई हजार टन मलबा पड़ा हुआ है. इतना ही नहीं ईदगाह के अंदर गंदगी का ढेर लगा हुआ है.

प्रशासन की लापरवाही से है ईदगाह की ऐसी स्थिति
इलाक़े के लोगों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के चलते ईदगाह की सारी बाउंड्री और सीढ़ियां टूटी हुई है. वहीं ईदगाह के आसपास असामाजिक तत्वों का ग्रुप हमेशा रहता है. हमारी पुलिस से मांग है कि यहां पर एक पुलिस चौकी बनाई जाए. इलाके के नुमाइंदों से कई बार शिकायत की मगर अफसोस उनके कानों के नीचे जूं तक नहीं रेंगी.

ईदगाह की समस्याओं को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा
स्टेट एजुकेशन के सेक्रेटरी जनरल मोहम्मद इस्माइल ने दिल्ली हाईकोर्ट में शाही ईदगाह में हो रही बहुत सी समस्याओं को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक मुकदमा दर्ज किया है जिसमें दिल्ली पुलिस, दिल्ली वक्फ बोर्ड और डीडीए को पार्टी बनाया है. उन्होंने अफसोस के साथ बताया कि जो ईदगाह का हाल होना चाहिए वे नहीं हो रहा है.

लावारिस लग रही है ईदगाह
राजधानी में होते हुए भी ये ईदगाह लावारिस की तरह पड़ी हुई है. इस्माइल ने नाराजगी के साथ बताया कि यहां पर दिल्ली पुलिस और कमेटी की लापरवाही नजर आती है जिसकी वजह से ईदगाह कूड़े का ढेर बनती जा रही है.

आसपास के मैदान पर क़ब्ज़ाधारियो ने अतिक्रमण किया
350 सालों तक शाही ईदगाह का और उसके मैदान की अच्छी तरह से देखरेख की गई थी मगर कुछ सालों में आसपास के मैदान पर अवैध कब्जा धारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया.

नई दिल्ली: राजधानी की अहम शाही ईदगाह कसाब पुरी की स्थिति पिछले दिनों से काफी खराब है जबकि ये ऐतिहासिक ईदगाह माना जाता है. इस ईदगाह को साफ और गंदगी से मुक्त होना चाहिए था बजाय उसके यहां सभी सुविधाएं होनी चाहिए थी.

दिल्ली का ईदगाह हुआ लावारिस

दिल्ली वक्फ बोर्ड ने नहीं देखा ईदगाह का हाल
ऐतिहासिक ईदगाह है मगर अफसोस यहां ये है की कमेटी और दिल्ली वक्फ बोर्ड ने इसकी बर्बादी और खस्ता हाली के सिवा कुछ नहीं किया.

क्या कहते हैं आसपास के लोग-
ईटीवी भारत को यहां के लोगों ने बताया कि-

ईदगाह के आसपास के पार्क काफी गंदे रहते है जहां कई हजार टन मलबा पड़ा हुआ है. इतना ही नहीं ईदगाह के अंदर गंदगी का ढेर लगा हुआ है.

प्रशासन की लापरवाही से है ईदगाह की ऐसी स्थिति
इलाक़े के लोगों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के चलते ईदगाह की सारी बाउंड्री और सीढ़ियां टूटी हुई है. वहीं ईदगाह के आसपास असामाजिक तत्वों का ग्रुप हमेशा रहता है. हमारी पुलिस से मांग है कि यहां पर एक पुलिस चौकी बनाई जाए. इलाके के नुमाइंदों से कई बार शिकायत की मगर अफसोस उनके कानों के नीचे जूं तक नहीं रेंगी.

ईदगाह की समस्याओं को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मुकदमा
स्टेट एजुकेशन के सेक्रेटरी जनरल मोहम्मद इस्माइल ने दिल्ली हाईकोर्ट में शाही ईदगाह में हो रही बहुत सी समस्याओं को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक मुकदमा दर्ज किया है जिसमें दिल्ली पुलिस, दिल्ली वक्फ बोर्ड और डीडीए को पार्टी बनाया है. उन्होंने अफसोस के साथ बताया कि जो ईदगाह का हाल होना चाहिए वे नहीं हो रहा है.

लावारिस लग रही है ईदगाह
राजधानी में होते हुए भी ये ईदगाह लावारिस की तरह पड़ी हुई है. इस्माइल ने नाराजगी के साथ बताया कि यहां पर दिल्ली पुलिस और कमेटी की लापरवाही नजर आती है जिसकी वजह से ईदगाह कूड़े का ढेर बनती जा रही है.

आसपास के मैदान पर क़ब्ज़ाधारियो ने अतिक्रमण किया
350 सालों तक शाही ईदगाह का और उसके मैदान की अच्छी तरह से देखरेख की गई थी मगर कुछ सालों में आसपास के मैदान पर अवैध कब्जा धारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया.

Intro:राजधानी की एहम शाही ईदगाह, कसाब पुरा की स्थिति पिछले दिनों से काफी खराब है जबकि ये इतिहासिक ईदगाह जिसका तक़ाज़ा है कि उसे साफ सुथरा और गंदगी से पार्क रखा जाए. यहा वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं जिनसे लगता के वाकई ये ऐतिहासिक ईदगाह है मगर अफसोस यहाँ की कमेटी और दिल्ली वक्फ बोर्ड ने इसकी बर्बादी और खस्ता हाली के सिवा कुछ नहीं किया.

ईटीवी भारत को यहां के लोगों ने बताया कि ईदगाह के आसपास के पारको का कोई पुरसान हाल नहीं है, कई हजार टन मलबा पड़ा हुआ है, और ईदगाह के अंदर भी गंदगी के ढेर हैं.
इलाक़े के ज़िम्मेदारो ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही के चलते ईदगाह की सारी बाउंड्री और सीढ़ियां टूटी हुई है, वहीं ईदगाह के आसपास असामाजिक तत्वों का ग्रुप हमेशा रहता है हमारी पुलिस से मांग है कि यहां पर एक पुलिस चौकी बनाई जाए. इलाके के नुमाइंदों से कई बार शिकायत की मगर अफसोस उनके कानों के नीचे जूं तक नहीं रेंगी.

शाही ईदगाह की समस्याओं को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट मुकदमा डाला
स्टेट एजुकेशन के सेक्रेटरी जनरल मोहम्मद इस्माइल ने दिल्ली हाईकोर्ट में शाही ईदगाह में हो रही बहुत सी समस्याओं को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक मुकदमा डाला है, जिसमें दिल्ली पुलिस, दिल्ली वक्फ बोर्ड और डीडीए को पार्टी बनाया है. उन्होंने अफसोस के साथ बताया कि जो ईदगाह का एहतराम होना चाहिए वह नहीं हो रहा है. राजधानी में होते हुए भी यह ईदगाह लावारिस की तरह पड़ी हुई है. इस्माइल ने नाराजगी के साथ बताया कि यहां पर दिल्ली पुलिस और रोबोट की लापरवाही नजर आती है, जिसकी वजह से ईदगाह कूड़े का ढेर बनती जा रही है.

Body:यहाँ पर 50हज़ार नमाज़ी एक साथ नमाज़ अदा कर सकते हैं.

जब मुग़ल सम्राट औरंगज़ेब आलमगीर ने 1658 में सिंहासन पर चढ़ाई की तो उन्होंने एक बड़ी ईदगाह बनाने का फैसला किया, उस समय के शाहजहां बाद के बाहरी इलाके में था जिसे अब वाल सिटी के रूप में जाना जाता है.यहां पर 50000 नमाजी एक साथ नमाज अदा कर सकते हैं.

एशिया की सबसे बड़ी ईदगाह है

बताया जाता है कि पूरे एशिया की सबसे बड़ी ईदगाह है, ये 31, 484 वर्ग गज भूमि के क्षेत्र में बनाई गई थी . शाही ईदगाह परिसर में 2, 83, 257 वर्ग फुट है

आसपास के मैदान पर क़ब्ज़ाधारियो अतिक्रमण कर लिया
350 वर्षों तक शाही ईदगाह का और उसके मैदान की अच्छी तरह से देखरेख किया गया था मगर कुछ सालों में आसपास के मैदान पर अवैध कब्जा धारियों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया.Conclusion:बाईट
:मोहम्मद नदीम (सोशल वर्कर )

मोहम्मद इस्माइल (सेक्रेटरी जनरल, स्टेट एजुकेशन कमिटी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.