ETV Bharat / state

खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने किया राशन कार्यालय का उद्घाटन - food minister inaugurated ration office

दिल्ली के लाल कुआं के रोदग्रान इलाके में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने राशन कार्यालय का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने कहा कि ये बिल्डिंग DUSIB की है. यहां नीचे हम मौहल्ला क्लिनिक खोलेंगे. जबकि प्रथम स्थल पर राशन कार्यालय चलेगा.

ration office inaugurated
राशन कार्यालय का उद्घाटन
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 7:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली विधान सभा चुनाव की घोषणा हो गई है चुनाव की घोषणा से एक घंटे पहले आज खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने लाल कुआं के रोदग्रान क्षेत्र मे राशन कार्यालय का उदघाटन किया. ये कार्यालय पहले तीस हजारी मे स्थित था जिसे जनता की सुविधा के लिए अब लाल कुआं के रोदग्रान मे स्थानन्तरण कर दिया गया है. उद्घाटन समारोह मे मंत्री इमरान हुसैन ने जनता को संबोधित किया.

खाद्य मंत्री ने किया राशन कार्यालय का उद्घाटन

'मां-बहनों की परेशानी हो गयी समाप्त'
मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि राशन कार्ड अब महिलाओं के नाम बनता है. बल्लीमारान विधान सभा का राशन कार्यालय तीस हजारी से भी आगे था. जहां मां बहनों को जाने मे ना सिर्फ 150, 200 रुपये किराए मे खर्च करने पड़ते थे बल्कि अपने बच्चों को घर के काम छोड़ कर जाना पड़ता था. लोगों ने मुझसे इस बाबत शिकायत की और मैनें महिलाओं की इस परेशानी को महसूस करते हुए अपनी विधान सभा के लाल कुआं मे इस कार्यालय को खोल दिया.

'खुलेगा मोहल्ला क्लिनिक'
उन्होंने कहा कि ये बिल्डिंग DUSIB की है यहां नीचे हम मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे. जबकि प्रथम स्थल पर राशन कार्यालय चलेगा. उन्होंने कहा कि यहां नाम जुड़वाने, कटवाने, नया राशन कार्ड बनवाने, राशन दुकानदारों की शिकायत करने जैसे सभी काम होंगे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली विधान सभा चुनाव की घोषणा हो गई है चुनाव की घोषणा से एक घंटे पहले आज खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने लाल कुआं के रोदग्रान क्षेत्र मे राशन कार्यालय का उदघाटन किया. ये कार्यालय पहले तीस हजारी मे स्थित था जिसे जनता की सुविधा के लिए अब लाल कुआं के रोदग्रान मे स्थानन्तरण कर दिया गया है. उद्घाटन समारोह मे मंत्री इमरान हुसैन ने जनता को संबोधित किया.

खाद्य मंत्री ने किया राशन कार्यालय का उद्घाटन

'मां-बहनों की परेशानी हो गयी समाप्त'
मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि राशन कार्ड अब महिलाओं के नाम बनता है. बल्लीमारान विधान सभा का राशन कार्यालय तीस हजारी से भी आगे था. जहां मां बहनों को जाने मे ना सिर्फ 150, 200 रुपये किराए मे खर्च करने पड़ते थे बल्कि अपने बच्चों को घर के काम छोड़ कर जाना पड़ता था. लोगों ने मुझसे इस बाबत शिकायत की और मैनें महिलाओं की इस परेशानी को महसूस करते हुए अपनी विधान सभा के लाल कुआं मे इस कार्यालय को खोल दिया.

'खुलेगा मोहल्ला क्लिनिक'
उन्होंने कहा कि ये बिल्डिंग DUSIB की है यहां नीचे हम मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे. जबकि प्रथम स्थल पर राशन कार्यालय चलेगा. उन्होंने कहा कि यहां नाम जुड़वाने, कटवाने, नया राशन कार्ड बनवाने, राशन दुकानदारों की शिकायत करने जैसे सभी काम होंगे.

Intro:दिल्ली विधान सभा चुनाव की घोषणा हो गयी है चुनाव की घोषणा से एक घंटे पहले आज ख़ुराक मंत्री इमरान हुसैन ने लाल कुआं के रोदग्रान क्षेत्र मे राशन कार्यालय का उदघाटन किया।ये कार्यालय पहले तीस हजारी मे स्थित था जिसे जनता की सुविधा के लिए अब लाल कुआं के रोदग्रान मे स्थानन्तरण कर दिया गया है।उद्घाटन समारोह मे मंत्री इमरान हुसैन ने जनता को संबोधित किया।
Body:मंत्री इमरान हुसैन ने राशन कार्यालय का उदघाटन किया


नई दिल्ली।
दिल्ली विधान सभा चुनाव की घोषणा हो गयी है चुनाव की घोषणा से एक घंटे पहले आज ख़ुराक मंत्री इमरान हुसैन ने लाल कुआं के रोदग्रान क्षेत्र मे राशन कार्यालय का उदघाटन किया।ये कार्यालय पहले तीस हजारी मे स्थित था जिसे जनता की सुविधा के लिए अब लाल कुआं के रोदग्रान मे स्थानन्तरण कर दिया गया है।उद्घाटन समारोह मे मंत्री इमरान हुसैन ने जनता को संबोधित किया।
माँ बहनों की परेशानी हो गयी समाप्त
मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि राशन कार्ड अब महिलाओ के नाम बनता है बल्ली मरान विधान सभा का राशन कार्यालय तीस हजारी से भी आगे था जहां माँ बहनों को जाने मे ना सिर्फ 150 ,200 रुपए किराए मे खर्च करने पड़ते थे बल्कि अपने बच्चों को घर के काम छोड़ कर जाना पड़ता था।लोगों ने मुझसे इस बाबत शिकायत की और मेने महिलाओं की इस परेशानी को महसूस करते हुए अपनी विधान सभा के लाल कुआं मे इस कार्यालय को खोल दिया अब राशन कार्यालय के सभी लोग अपने इलाके मे स्थिड राशन कार्यालय मे करा सकते है।
उन्होंने कहा कि ये बिल्डिंग DUSIB की है यहां नीचे हम मुहल्ला क्लिनिक खोलेंगे जबकि प्रथम स्थल पर राशन कार्यालय चलेगा।उन्होंने कहा कि यहां नाम जुड़वाने,कटवाने,नया राशन कार्ड बनवाने,राशन दुकानदारों की शिकायत करने आदि सभी काम होंगे।Conclusion:Visuals
Voice over
Speech
Imran husain
Minister
Food and supply



Wasi usmani
Reporter
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.