नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली विधान सभा चुनाव की घोषणा हो गई है चुनाव की घोषणा से एक घंटे पहले आज खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने लाल कुआं के रोदग्रान क्षेत्र मे राशन कार्यालय का उदघाटन किया. ये कार्यालय पहले तीस हजारी मे स्थित था जिसे जनता की सुविधा के लिए अब लाल कुआं के रोदग्रान मे स्थानन्तरण कर दिया गया है. उद्घाटन समारोह मे मंत्री इमरान हुसैन ने जनता को संबोधित किया.
'मां-बहनों की परेशानी हो गयी समाप्त'
मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि राशन कार्ड अब महिलाओं के नाम बनता है. बल्लीमारान विधान सभा का राशन कार्यालय तीस हजारी से भी आगे था. जहां मां बहनों को जाने मे ना सिर्फ 150, 200 रुपये किराए मे खर्च करने पड़ते थे बल्कि अपने बच्चों को घर के काम छोड़ कर जाना पड़ता था. लोगों ने मुझसे इस बाबत शिकायत की और मैनें महिलाओं की इस परेशानी को महसूस करते हुए अपनी विधान सभा के लाल कुआं मे इस कार्यालय को खोल दिया.
'खुलेगा मोहल्ला क्लिनिक'
उन्होंने कहा कि ये बिल्डिंग DUSIB की है यहां नीचे हम मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे. जबकि प्रथम स्थल पर राशन कार्यालय चलेगा. उन्होंने कहा कि यहां नाम जुड़वाने, कटवाने, नया राशन कार्ड बनवाने, राशन दुकानदारों की शिकायत करने जैसे सभी काम होंगे.