नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली में लगे लॉकडाउन में बाहर निकलने वाले लोगों की जांच सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने कई रास्तों को बन्द कर दिया है, जिससे बाहर निकले लोग सिर्फ मेन रोड का ही इस्तेमाल कर पाएं और पुलिस उन गाड़ियों की जांच कर सके.
बेवजह बाहर निकले लोगों पर कार्रवाई
नजफगढ़ से आउटर दिल्ली को रिंग रोड से जोड़ने वाली सड़क पर विकासपुरी पुलिस की टीम ने रास्ते को ब्लॉक कर दिया. जिससे लोग बीच वाले हिस्से का यूज़ ना कर सकें और जो निर्धारित रास्ते दिल्ली पुलिस ने तय कर रखे हैं, उसी से होकर के लोग गुजरें, ताकि उनकी जांच की जा सके.
पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने में कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है इसलिए दिन- रात कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच लोगों के बचाव और अपनी ड्यूटी में वो तैनात हैं।