नई दिल्ली: राउज एवेन्यू कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में गिरफ्तार बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की शिकायत को खारिज कर दिया है. शिकायत में कहा गया था कि उसका वजन 16 किलो घट गया है, सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल के डॉक्टरों ने कोर्ट को बताया कि उसका वजन केवल 1.1 किलो घटा है.
सुनवाई के दौरान जब मिशेल के वकील ने कहा कि मिशेल को पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था उस समय से अभी तक 16 किलो वजन घटा होगा. तब तिहाड़ जेल के डॉक्टरों ने कहा कि अगर ऐसा था तो दिसंबर में मिशेल स्वस्थ नहीं था, लेकिन आज वो अपनी ऊंचाई और वजन के हिसाब से बिल्कुल स्वस्थ है.
सुनवाई के दौरान मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ ने मांग की कि उसे उबले हुए अंडे दिए जाएं, तब जेल के डॉक्टरों ने कहा कि जेल में दो हजार से ज्यादा कैदी हैं जिनमें से करीब 1500 नॉनवेज खाने वाले हैं लेकिन जेल मैनुअल के मुताबिक नॉनवेज नहीं दे सकते हैं. हम कैदियों के बीच भेदभाव नहीं कर सकते हैं.
मिशेल को पश्चिमी भोजन देने की मांग पर जेल प्रशासन ने कहा कि मिशेल को ब्रेकफास्ट के दौरान ब्रेड दिया जाता है और वो अपने लिए जेल की कैंटीन से फल और मक्खन खरीद सकता है. जेल प्रशासन ने कहा कि अगर मिशेल को जरूरत होगी तो वे अंडे उपलब्ध करा सकते हैं.
सुनवाई के दौरान मिशेल की उस शिकायत पर सुनवाई नहीं हो सकी, जिसमें उसने कोर्ट से शिकायत की थी कि उसे जेल नंबर 1 में हत्या के एक आरोपी के साथ रखा गया जो जेल में गांजा पीता है.
पिछले 4 मई को कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में गिरफ्तार बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के खिलाफ दायर चार्जशीट उसे मिले बिना ही मीडिया में लीक होने पर आपत्ति जताई थी. स्पेशल जज अरविंद कुमार ने ईडी के स्टेटस रिपोर्ट में कोर्ट के कर्मचारी को चार्जशीट लीक होने का आरोपी बताने पर उसकी खिंचाई की थी.
ईडी ने अपने स्टेटस रिपोर्ट में कोर्ट के रिकॉर्ड कीपर को चार्जशीट लीक होने के लिए जिम्मेदार बताया था. कोर्ट ने इन आरोपों को गलत बताते हुए कहा था कि उसने पिछले 4 अप्रैल को रिकॉर्ड कीपर को चार्जशीट की कापी सौंपी थी. रिकॉर्ड कीपर ने ही चार्जशीट की कापी मिशेल को मिलने के पहले मीडिया को लीक कर दिया था. कोर्ट ने इस मामले को निस्तारित करते हुए ईडी को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए.
पिछले 4 अप्रैल को ईडी ने मिशेल के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दायर किया था. ईडी ने आरोपपत्र में मिशेल की कंपनी के पार्टनर डेविड साइम्स को आरोपी बनाया है. ईडी ने मिशेल की कंपनी ग्लोबल सर्विसेज एफईजेड और ग्लोबल ट्रेडर्स को भी आरोपी बनाया है. मिशेल और साइम्स इन दोनों कंपनियों के डायरेक्टर हैं. इस चार्जशीट पर कोर्ट संज्ञान ले चुकी है और अभियुक्त डेविड साइम्स को समन जारी किया है.
मिशेल को प्रत्यर्पण से लाने के बाद 4 दिसंबर 2018 की रात में ही सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई ने कहा था कि अगस्ता घोटाले की करीब 3 हजार करोड़ रुपये की रकम दुबई के दो खातों में ट्रांसफर की गई है.
इस मामले में ही ईडी ने एक और बिचौलिए सुशेन मोहन गुप्ता को गिरफ्तार किया था. सुशेन मोहन गुप्ता फिलहाल हिरासत में है. इस मामले का एक आरोपी राजीव सक्सेना सरकारी गवाह बन चुका है. इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी, उनके भतीजे संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को भी आरोपी बनाया गया है.