नई दिल्ली: दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ता मनीष भानुशाली नेशनल कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे. मनीष का कहना है कि मलिक ने मेरी जान खतरे में डाली है. साथ ही मनीष ने सुरक्षा की मांग भी की.
आपको बता दें कि मनीष भानुशाली वही बीजेपी कार्यकर्ता हैं जिनका जिक्र एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया था.
नवाब मलिक की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मनीष भानुशाली ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि गवाह होने के नाते हमें साइन करने के लिए NCB ऑफिस बुलाया गया था. हम आरोपी को NCB ऑफिस लेकर नहीं आ रहे थे. बल्कि हम उनके साथ NCB ऑफिस जा रहे थे. केबी गोसवी मेरा दोस्त है और वो भी मेरे साथ था. अभी आरोपी सात अक्टूबर तक कस्टडी में हैं. हम मुंबई लौटेंगे और NCB के सामने बयान दर्ज कराएंगे.
नवाब मलिक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि NCB की पूरी रेड फेक थी. उन्होंने दावा किया कि क्रूज लाइनर से किसी तरह का ड्रग्स बरामद नहीं हुआ था. NCB का मकसद इस केस में गिरफ्तार किए गए लोगों को फंसाना था. उन्होंने इस रेड में बीजेपी की संलिप्तता की ओर इशारा किया. उनका आरोप है कि बीजेपी के नेता इस रेड का हिस्सा थे.
उन्होंने कहा कि एक वीडियो है जिसमें मनीष भानुशाली नाम का शख्स अरबाज मर्चेंट को NCB के ऑफिस में लाता देखा गया था. मनीष भानुशाली बीजेपी की किसी विंग का वाइस प्रेजीडेंट है. भानुशाली की सोशल मीडिया प्रोफाइल पर उसकी पीएम मोदी, जेपी नड्डा, देवेंद्र फडणवीस संग तस्वीरें देखी जा सकती हैं.