नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बावजूद नेहरू प्लेस मार्केट में ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ये एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है, लेकिन आजकल यहां के दुकानदार परेशान हैं. दरअसल यहां सामान इम्पोर्ट ना होने से दुकानदार अपने ग्राहकों को सामान की आपूर्ति ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे हैं.
ऑल दिल्ली कंप्यूटर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट महेंद्र अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि 6 महीने के बाद नेहरू प्लेस मार्केट खोला गया है और यहां ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोरोना के चलते सारा काम ऑनलाइन हो रहा है, इसके लिए लोगों को इलेक्ट्रॉनिक सामान की जरूरत है.
उन्होंने कहा-
जितना सामान आना चाहिए उतना नहीं आ रहा है. नेहरू प्लेस मार्केट में करीब 95 फीसदी सामान चाइनीज़ है, जिसका बहिष्कार किया जा रहा है.
महेंद्र अग्रवाल का मानना है कि 7 सितंबर से जब मेट्रो चालू हो जाएगी, तो नेहरू प्लेस में ज्यादा लोग आएंगे. उन्होंने बताया कि यहां हर रोज करीब 3.50 लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा होती थी. इस वक्त सामान की आपूर्ति कम देखी जा रही है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही पटरी पर लाया जाएगा.