ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020, Day 8: 3000 मीटर पैदल चाल में अविनाश साबले ने खुद का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा - 3000 meter steeple chase

3000 मीटर पैदल चाल में अविनाश साबले ने खुद का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा

Tokyo Olympics 2020, Day 8: Avinash Sable, 3000 meter steeple chase
Tokyo Olympics 2020, Day 8: Avinash Sable, 3000 meter steeple chase
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 6:53 AM IST

टोक्यो: भारतीय पैदल चाल खिलाड़ी अविनाश साबले ने 3000 मीटर रेस में खुद का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा. इस दौरान उन्होंने 8 मिनट 18 सैकेंड 12 मिनी सैकेंड का समय निकाला. इस इवेंट में 2 हीट मुकाबले खेले गए थे. जिसमें अविनाश ने दौड़ में 7वां स्थान हासिल किया है.

हालांकि अविनाश टॉप 3 में रेस खत्म नहीं कर सके जिसके चलते वो फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए हैं.

टोक्यो: भारतीय पैदल चाल खिलाड़ी अविनाश साबले ने 3000 मीटर रेस में खुद का नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा. इस दौरान उन्होंने 8 मिनट 18 सैकेंड 12 मिनी सैकेंड का समय निकाला. इस इवेंट में 2 हीट मुकाबले खेले गए थे. जिसमें अविनाश ने दौड़ में 7वां स्थान हासिल किया है.

हालांकि अविनाश टॉप 3 में रेस खत्म नहीं कर सके जिसके चलते वो फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.