ETV Bharat / sports

टॉप सीड ओपन: साबालेंका अगले दौर में, कोंटा बाहर - साबालेंका

आर्यना साबालेंका ने टॉप सीड ओपन में अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को मात दे दूसरे दौर में जगह बना ली है. उन्होंने ब्रेंगल को 6-1, 6-7(5), 6-2 से मात दी.

Sabalenka
Sabalenka
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 2:38 PM IST

लेक्सिंगटन: वर्ल्ड नंबर - 11 आर्यना साबालेंका ने विजयी वापसी करते हुए टॉप सीड ओपन में अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को मात दे दूसरे दौर में जगह बना ली है. नंबर-2 सीड बेलारूस की इस खिलाड़ी ने ब्रेंगल को 6-1, 6-7(5), 6-2 से मात दी. सोमवार को खेला गया ये मैच तकरीबन ढाई घंटे चला.

top seed open
साबालेंका

डब्ल्यूटीए ने साबालेंका के हवाले से लिखा है, "ब्रेंगल काफी शानदार खेलीं. वो कोर्ट पर अच्छा मूव कर रही थीं. ये काफी मुश्किल था. मैं सिर्फ मैच में रहना चाहती थी, स्पष्ट सोचना चाहती थी और अंत तक लड़ना चाहती थी, जैसी मैं हमेशा करती हूं. मैं टेनिस की वापसी का इंतजार कर रही थी."

top seed open
साबालेंका के मैच की स्कोर लाइन

इस टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में विश्व नंबर-15 योहाना कोंटा दूसरे राउंड में नहीं जा सकीं. चेक गणराज्य की मारिया बाउज्कोवा ने उन्हें 6-4, 6-4 से हराया.

वहीं इसके अलावा वाइल्ड कार्ड के साथ प्राग ओपन में आने वाली कनाडा की यूजीन बुचार्ड ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. वर्ल्ड नंबर-330 बुचार्ड ने रूस की वेरोनिका कुदेरमेटोवा को सोमवार को खेले गए मैच में 6-0, 6-3 से मात दी. ये मैच 76 मिनट तक चला.

top seed open
साबालेंका

डब्ल्यूटीए वेबसाइट ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-5 के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि हर मैच में पहला सेट मुश्किल होता है. ये आसान नहीं होता. हर मैच में संघर्ष करने के लिए मुझे अपने आप पर गर्व है. ये अधिकतर मेरे पक्ष में होता है. मैं हर अंक पर बनी रही और ज्यादा गलतियां नहीं कीं. मैंने आक्रामक खेल खेला, जिसकी मैं कोशिश कर रही थी."

लेक्सिंगटन: वर्ल्ड नंबर - 11 आर्यना साबालेंका ने विजयी वापसी करते हुए टॉप सीड ओपन में अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को मात दे दूसरे दौर में जगह बना ली है. नंबर-2 सीड बेलारूस की इस खिलाड़ी ने ब्रेंगल को 6-1, 6-7(5), 6-2 से मात दी. सोमवार को खेला गया ये मैच तकरीबन ढाई घंटे चला.

top seed open
साबालेंका

डब्ल्यूटीए ने साबालेंका के हवाले से लिखा है, "ब्रेंगल काफी शानदार खेलीं. वो कोर्ट पर अच्छा मूव कर रही थीं. ये काफी मुश्किल था. मैं सिर्फ मैच में रहना चाहती थी, स्पष्ट सोचना चाहती थी और अंत तक लड़ना चाहती थी, जैसी मैं हमेशा करती हूं. मैं टेनिस की वापसी का इंतजार कर रही थी."

top seed open
साबालेंका के मैच की स्कोर लाइन

इस टूर्नामेंट के एक अन्य मैच में विश्व नंबर-15 योहाना कोंटा दूसरे राउंड में नहीं जा सकीं. चेक गणराज्य की मारिया बाउज्कोवा ने उन्हें 6-4, 6-4 से हराया.

वहीं इसके अलावा वाइल्ड कार्ड के साथ प्राग ओपन में आने वाली कनाडा की यूजीन बुचार्ड ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. वर्ल्ड नंबर-330 बुचार्ड ने रूस की वेरोनिका कुदेरमेटोवा को सोमवार को खेले गए मैच में 6-0, 6-3 से मात दी. ये मैच 76 मिनट तक चला.

top seed open
साबालेंका

डब्ल्यूटीए वेबसाइट ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-5 के हवाले से लिखा है, "मुझे लगता है कि हर मैच में पहला सेट मुश्किल होता है. ये आसान नहीं होता. हर मैच में संघर्ष करने के लिए मुझे अपने आप पर गर्व है. ये अधिकतर मेरे पक्ष में होता है. मैं हर अंक पर बनी रही और ज्यादा गलतियां नहीं कीं. मैंने आक्रामक खेल खेला, जिसकी मैं कोशिश कर रही थी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.